14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए कल होगा मतदान, डिस्पैच स्थल पर आज योगदान देंगे मजिस्ट्रेट

पंचायत उपचुनाव को लेकर पटना जिले में 11 प्रखंड में 86 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गश्ती दल सह इवीएम संग्रह मजिस्ट्रेट बुधवार को सुबह आठ बजे तक डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे. इसके लिए 11 प्रखंडों में अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं.

बिहार के पंचायत उप चुनाव में मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए 25 मई को वोट डाले जायेंगे. चुनाव को लेकर पटना जिले में 11 प्रखंड में 86 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गश्ती दल सह इवीएम संग्रह मजिस्ट्रेट बुधवार को सुबह आठ बजे तक डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे. इसके लिए 11 प्रखंडों में अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. चुनाव में पांच पंचायत में मुखिया पद के लिए 25 उम्मीदवार, पंचायत सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार व पंच के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पंचायत में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

पटना में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू कर दिया है. चुनावी हिंसा को रोकने व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144

चुनाव से एक दिन पहले पंचायतों की सीमा सील की जायेगी. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा. डीडीसी तनय सुल्तानिया व ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

प्रखंडों में बनाये गये डिस्पैच सेंटर

पंचायत उप चुनाव को लेकर पटना जिले के 11 प्रखंडों में डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. वहां से गश्ती दल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मतदान सामग्री, वाहन व ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र पर जायेंगे.

Also Read: पटना में पहले दिन बदले गए 82 करोड़ रुपये से ज्यादा के 2000 के नोट, जानिए नोटबंदी पर क्या कहती है जनता

  • प्रखंड – गश्ती दल का डिस्पैच सेंटर

  • संपतचक – प्रखंड कार्यालय संपतचक

  • फुलवारीशरीफ – मध्य विद्यालय फुलवारीशरीफ

  • दानापुर – प्रखंड कार्यालय दानापुर

  • नौबतपुर – उच्च विद्यालय अमरपुरा

  • मनेर – प्रखंड कार्यालय मनेर

  • बिक्रम – प्रखंड कार्यालय बिक्रम

  • पालीगंज – कृषि उत्पादन सह प्रदर्शनी केंद्र पालीगंज

  • मसौढ़ी – शहीद संजय सिन्हा स्मृति भवन मसौढ़ी

  • खुसरूपुर – प्रखंड कार्यालय खुसरूपुर के सभागार कक्ष

  • घोसवरी – प्रखंड कार्यालय घोसवरी

  • पंडारक – ई किसान भवन प्रखंड परिसर पंडारक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें