नगर निकाय चुनाव पटना: 12 नगर निकायों में कल सात बजे से शुरू हो जायेगी वोटिंग, 625836 मतदाता करेंगे वोट

Bihar Municipal Election: नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होगा. वोटिंग के लिए 15 आदर्श बूथ बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 7:53 AM

पटना: जिले में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में रविवार को मतदान है. 327 वार्डों के लिए 776 बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी. इसमें चलंत बूथों की संख्या 75 है. वोटिंग में 6,25,836 वोटर पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे.

नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होगा. वोटिंग के लिए 15 आदर्श बूथ बनाये गये हैं. शुक्रवार की शाम पांच बजे इन इलाके में चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 5160 मतदान दल कर्मियों तथा 336 पीसीसीपी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रथम चरण में काउंटिंग टेबल की कुल संख्या 315 और रिजर्व सहित मतगणना कर्मियों की कुल संख्या 1044 है.

सात लोगों पर लगा सीसीए

मतदान के लिए 102 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. वोटिंग के दौरान बूथों से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी. वोटिंग से लेकर मतगणना तक की निगरानी के लिए जिला समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. प्रशासन की ओर से 437 लोगों पर विभिन्न मामले दर्ज किये गये हैं. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत सात, सीआरपीसी धारा 107 के तहत 405 व सीआरपीसी धारा 116 के तहत 25 मामले दर्ज हुए हैं.

15 आदर्श बूथ केंद्र बनाये गये

  • डीएवी स्कूल जूनियर विंग, सगुना मोड़ (पूर्वी व पश्चिमी भाग)

  • प्राथमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ कन्या (बिड़ला कॉलोनी) मध्य भाग व दायां भाग

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरहरा (पूर्वी भाग)

  • रेलवे उच्च विद्यालय, खगौल (उत्तरी भाग)

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी (मध्य व पश्चिमी भाग)

  • प्राथमिक विद्यालय, साहबेगपुर (पूरब व पश्चिमी भाग)

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अब्नुल्लाहचक (दक्षिणी व उत्तरी भाग)

  • शिक्षक प्रशिक्षण स्कूल, बाढ़ (दक्षिण व उत्तर भाग)

वोटिंग में तीन इवीएम का होगा उपयोग

नगर निकायों के तीन पद पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है. इसलिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तीन इवीएम का उपयोग प्रत्येक बूथ पर होगा. वोटिंग के लिए तीन वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये जायेंगे. तीनों पदों का बीयू भी अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट में रहेगा. नगर परिषद बाढ़, मोकामा व मसौढ़ी के मुख्य पार्षद , नगर परिषद बिहटा के उप मुख्य पार्षद व नगर परिषद संपतचक के वार्ड संख्या 24 के पार्षद पद के लिए दो-दो बीयू वोटिंग कंपार्टमेंट में रखे जायेंगे.

दो घंटे पहले इवीएम होगी उपलब्ध

वोटिंग शुरू होने के दो घंटे पहले पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम, ग्रीन पेपर, सील, स्ट्रिप सील, स्पेशल टैग आदि उपलब्ध कराया जायेगा. सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के 90 मिनट पहले सुबह साढ़े पांच बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल होगा. चुनाव के दिन से एक दिन पहले प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी असामाजिक तत्वों व वाहनों पर नजर रखेंगे. सीमा सील होने के साथ नदी में भी गश्ती की व्यवस्था रहेगी.

जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर

  • जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-0612- 2210015

  • नगर परिषद संपतचक व मसौढ़ी- 0612-2210016

  • नगर परिषद बाढ़ व मोकामा- 0612- 2210017

  • नगर परिषद खगौल व दानापुर निजामत- 0612- 2210018

  • नगर परिषद फुलवारीशरीफ व बिहटा- 0612- 2210030

  • नगर परिषद फतुहा व बख्तियारपुर- 0612- 2210040

  • नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन- 0612- 2210080

Next Article

Exit mobile version