17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VTR: फिर आदमखोर हुआ बाघ! जलावन चुनने जंगल गयी बच्ची पर किया हमला, लोगों ने ऐसे बचाया

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धना रेंज के जंगल में जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची पर बाघ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. घटना सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. गौनाहा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अमरीश महतो की बच्ची दिव्या कुमारी (12) जंगल में लकड़ी चुनने गांव की कुछ महिलाओं के साथ थी.

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (VTR) के गोवर्धना रेंज के जंगल में जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची पर बाघ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. घटना सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. गौनाहा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अमरीश महतो की बच्ची दिव्या कुमारी (12) जंगल में लकड़ी चुनने गांव की कुछ महिलाओं के साथ थी. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बाघ ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची चीखने चिल्लाने लगी. चीखने की आवाज सुन आसपास में जलावन की लकड़ी तोड़ रहे लकड़ीहार दौड़ते और शोर मचाते वहां पहुंचे, तो बाघ जंगल की ओर भाग गया. घायल बच्ची को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल गौनाहा लाया गया. उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि कुमार ने बताया कि घायल बच्ची का इलाज किया गया है. बाघ ने उससे दोनों कूल्हे पर काट लिया है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.

Also Read: बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी अब 611 तरह की दवाएं, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

इससे पहले भी एक बाघ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के लोगों के लिए मौत का सबब बन चुका था. बाघ ने नौ लोगों का शिकार किया था. हालांकि, कड़ी मशक्त के बाद बाघ को बिहार पुलिस के शुटरों ने ढेर कर दिया था. बाघ के मारे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली थी.वहीं एक बार फिर से बाघ के हमले से लोगों में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि बाघ को एक बार इंसान के खून की लत लग जाती है फिर वो लगातार इंसानों पर हमला करता रहता है. हालांकि मामले में वन विभाग के रेंज के तरफ से अभी कुछ नहीं बताया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें