VTR (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) में छुट्टियां बिताने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को आज से खोला जा रहा है. इस दौरान पर्यटक जंगल सफारी, हाथी की सवारी, फॉरेस्ट हाउस में रहने और बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही, फॉरेस्ट हाउस में रह भी सकते हैं. आमतौर पर इसे 15 अक्टूबर को खोला जाता था. मगर, मानसून की लगातार बारिश के कारण इस वर्ष पार्क को देरी से खोला जा रहा है. बता दें कि हर वर्ष रिजर्व को 15 जून से 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया जाता है. इस दौरान जंगल प्राकृतिक रुप से अपने सवार भी लेती है. वन संरक्षक डॉ नेशामनी बताते हैं कि हाल के दिनों में प्रकृति की गोद में छुट्टियां बिताने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. ऐसे में काफी संख्या में लोग VTR आ रहे हैं.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन के द्वारा मानसून के कारण जंगल के बीच के जो रास्ते खराब हो गए थे, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण इसे ठीक करने में काफी परेशानी आ रही है. इसके साथ ही बाघ के आतंक के कारण भी काम में परेशानी हो रही थी. कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद VTR पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. इसके बाद नवंबर में खोला गया. वहीं संक्रमण की दूसरी लहर में मार्च 2021 में बंद कर दिया गया था. इसके बाद 20 अक्टूबर से पर्यटन सत्र का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद मानसून शुरू होने पर इसे 17 जून को बंद किया गया था.
पिछले वर्ष पर्यटन विभाग के द्वारा एक विशेष पैकेज की घोषणा की गयी थी. इसके तहत यहां सैलानी रात में रुक सकते हैं. पैकेज में सैलानियों को वाल्मीकि नगर में दो रात और तीन दिन रहने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत पटना से प्रत्येक शुक्रवार को दो बसें खुलेंगी. इसके लिए 4500 रुपए प्रति पर्यटक लगेंगा. वन में घूमने के लिए विभाग के द्वारा जिप्सी और ई रिक्शा भी उपलब्ध कराता है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन या मैनुअल भी हो सकती है.