भागलपुर में भी पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो जैसी घटना, चौक पर लगे डिस्पले बोर्ड में चलने लगा गंदा मैसेज

भागलपुर जंक्शन के बाहर आंबेडकर गोलंबर पर लगे एलईडी डिस्प्ले में अश्लील मैसेज चलने लगा. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने डिस्प्ले बोर्ड का तार काटकर उसे बंद किया. जानिए क्या है पूरा मामला..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 7:34 AM

Bihar News: पिछले महीने पटना जंक्शन पर हुए एलईडी डिस्प्ले कांड जैसी घटना सोमवार को भागलपुर स्टेशन चौक पर हुई. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे के बाद स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर गोलंबर पर लगे एलईडी डिस्प्ले में अश्लील मैसेज चलने लगा. करीब डेढ़ घंटे यानी सुबह साढ़े चार बजे तक यह अश्लील मैसेज चलता रहा. स्टेशन चौक पर भीड़ जमा हो गयी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.

डिस्प्ले का तार कटवाया गया

जानकारी मिलने पर 4.30 बजे कोतवाली थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी एसआइ राहुल कुमार मौके पर पहुंचे. डिस्प्ले का तार कटवा कर इसे तुरंत बंद कराया. इधर, लोगों की ओर से एलईडी डिस्प्ले में अश्लील मैसेज का बनाया गया वीडियो देर शाम तक पूरे शहर में वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी एक्शन में आये. एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी यादव की मौजूदगी में रात करीब दस बजे बिजलीकर्मियों को बुलाकर एलईडी बोर्ड को उतरवाकर जब्त किया गया.

Also Read: पटना: 2 महिला इंस्पेक्टरों को घेरकर पीटते रहे बालू माफिया, 2 दर्जन पुलिसकर्मी भेड़ियों के मुंह में धकेलकर भागे
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सौंदर्यीकरण कार्यक्रम के तहत तीन माह पूर्व जीवन जागृति संस्था की ओर से स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर गोलंबर पर यह एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था. घटना की जानकारी होने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह कोतवाली थाना पहुंचे. देर रात उनके आवेदन पर इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पटना जंक्शन हो चुकी है ऐसी घटना

बीते 19 मार्च 2023 को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर तीन मिनट तक चले पोर्न वीडियो की खबर सुर्खियों में रही थी.अचानक पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्लले बोर्डों में अश्लील वीडियो चलने लगे थे. इसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया था और इसे वायरल कर दिया था. ऐसी घटनाओं से यात्री असहज महसूस करने लगे और बोर्ड के आसपास से उठकर चले गए. ऐसा ही कुछ भागलपुर में अब हुआ है जो लोगों के बीच चर्चे का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version