Bihar Weather: फिलहाल सर्दी के लिए करना होगा इंतजार, मौसम विभाग ने बताया कब से पड़ेगी ठंड

Bihar Weather: नवंबर का पहला हफ्ता बीत जाने के बाद भी अब तक सूबे में ठंड का आसार नहीं दिखाई दे रहा है.

By Prashant Tiwari | November 8, 2024 1:52 PM
an image

Bihar Weather: आम तौर पर दीपावली और छठ पूजा के बाद मौसम बदलने के साथ ही ठंड पड़नी शुरू हो जाती है. लेकिन इस साल अभी तक ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. बल्कि लोगों को अभी भी पंखा चलाने की जरुरत पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ठंड पड़ने के आसार नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह कोई अलर्ट नहीं है. पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर समेत अन्य सभी जिलों में मौसम सामान्य शुष्क रहने का अनुमान है.   

राजधानी पटना में पारा 30 के पार

शुक्रवार को राजधानी पटना का तापमान करीब 32 डिग्री है. जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन बाद तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल राज्य में किसी भी चक्रवाती गतिविधि या बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी पटना में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी 

गुरुवार को मधुबनी रहा सबसे गर्म

बता दें कि बिहार में गुरुवार को सर्वाधिक तापमान मधुबनी जिले में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, गया, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों के दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण के जिलों में गर्मी कम है. दक्षिण बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्यिसय बना हुआ है, जबकि उत्तरी जिलों में पारा 32 से 34 डिग्री के आसपास है. 

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बदल दी बिहार के खेल की तस्वीर, अब क्रिकेट मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Exit mobile version