रफीगंज. रफीगंज शहर के धुनिया मुहल्ला में ब्रहमभोज के दौरान एक घर का दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी एवं आठ लोग घायल हो गये.घटना बुधवार की शाम की है. मृतकों में गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के विरियावा गांव निवासी राजकुमार यादव , शेरघाटी थाना क्षेत्र के चितार गांव निवासी भुनेश्वर प्रसाद और गया जिले के ही नौरंगा निवासी राहुल कुमार शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति के पिता रमेश कुमार के निधन पर उनके ही घर में ब्रहमभोज की प्रक्रिया चल रही थी.घर वालों के साथ-साथ नाते रिश्तेदार व स्थानीय लोग ब्रहमभोज में शामिल हुए थे.
पंडाल में जिस वक्त लोग भोज खा रहे थे उसी वक्त बारिश होने लगी और फिर एकाएक समीप का पक्का दीवार भरभराकर एक तरफ के लोगों पर गिर गया. वैसे जानकारी मिली कि पंडाल के ऊपरी छतरी के दो हिस्से को पांच इंच के दीवार में बांधकर और दो अन्य हिस्से को खंभे से बांधकर खड़ा किया गया था.
बारिश का पानी छतरी पर जमा हो गया और फिर लोड बढ़ने से दीवार भरभराकर गिर गया.इस घटना में करीब दस से 12 लोग दब गये. हालांकि तुरंत स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया और फिर आठ घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इलाज के दौरान ही राजकुमार एवं भुनेश्वर की मौत हो गयी.
अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रफीगंज निवासी रवि प्रसाद ,चिंटू कुमार,शनि कुमार, राहुल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि परैया के समीप घायल राहुल ने भी दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना पर रफीगंज थाना के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.
अस्पताल में भी पुलिस के अधिकारियों ने सहयोग किया. घटनास्थल की स्थिति बेहद ही भयावह थी. एक तो पहले से ही एक व्यक्ति की मौत के बाद ब्रहमभोज का कार्यक्रम चल रहा था. ऊपर से तीन अन्य लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद काफी देर तक परिजन चीत्कारते रहे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
Posted by Ashish Jha