Waqf Bill: बिहार में वक्फ बोर्ड के पास है 29 हजार बीघा जमीन, JPC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Waqf Board in Bihar: बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वक्फ प्रदेश की 29 हजार बीघा जमीन से ज्यादा जमीन पर मालिकाना हक रखता है. हालांकि वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि उसकी 50 फीसदी से अधिक जमीन अतिक्रमण की शिकार है.
बिहार: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक पर बनी JPC ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा में पेश की. इस रिपोर्ट को जहां विपक्ष ने नकार दिया है. वही सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने सदन में कहा कि जेपीसी रिपोर्ट पर सरकार ने पूरा सहयोग किया. विपक्ष के सारे आरोप झूठे हैं. क्योंकि सवाल उठाने वाले खुद जेपीसी में शामिल हैं. रिपोर्ट से कुछ नहीं हटाया गया. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि वक्फ के पास किस राज्य में कितनी जमीन है.
बिहार की 29 हजार बीघा जमीन का मालिक है वक्फ
जेपीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में वक्फ बोर्ड के पास अरबों रुपये की जमीन है. बिहार में इस समय दो वक्फ बोर्ड संचालित हैं- बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड. इन दोनों वक्फ बोर्ड के पास तकरीबन 29 हजार बीघा जमीन है. इनमें शिया वक्फ बोर्ड के पास करीब 5 हजार बीघा तो सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 24 हजार बीघा जमीन है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार शिया वक्फ बोर्ड के पास 1672 परिसंपत्तियां हैं, जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 6480 परिसंपत्तियां हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार, वक्फ स्टेट में शामिल कब्रिस्तान सहित सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. राज्य में 9273 कब्रिस्तान चिह्नित किए गए हैं. इनमें 8774 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है, जबकि 367 कब्रिस्तानों की घेराबंदी प्रक्रियाधीन है, जबकि 132 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
बिहार से ज्यादा इन राज्यों में है वक्फ की संपत्तियां
2022 में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि देशभर में वक्फ के पास कुल 7 लाख 85 हजार 934 संपत्तियां हैं. वक्फ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति उत्तर प्रदेश में है. इसके बाद बंगाल में वक्फ के पास 80 हजार 480 और तमिलनाडु में 60 हजार 223 संपत्तियां हैं.
वक्फ बोर्ड के पास 9 लाख एकड़ से ज्यादा की संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक, वक्फ बोर्ड के पास करीब 9 लाख एकड़ से ज्यादा की संपत्ति है. जमीन के मामले में वक्फ बोर्ड तो देश का तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी है. वक्फ बोर्ड से ज्यादा जमीन सिर्फ रेलवे और सशस्त्र सुरक्षा बलों के पास है. देश में पहला वक्फ कानून 1954 में आया था. उस समय नेहरू सरकार ने वक्फ बोर्ड अधिनियम 1954 के तहत भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों की जमीन वक्फ बोर्ड को दे दी.
इसे भी पढ़ें: CM नीतीश बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री से नाखुश, मुख्यमंत्री के करीबी का खुलासा