16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग: जो लोग कारोना छिपा रहा है, वह देश का दुश्मन है : शाहनवाज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना जैसी घातक महामारी को छिपा रहे हैं, वे समाज, परिवार और देश के दुश्मन हैं. यह बीमारी जात-धर्म देखकर नहीं आती है.

भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना जैसी घातक महामारी को छिपा रहे हैं, वे समाज, परिवार और देश के दुश्मन हैं. यह बीमारी जात-धर्म देखकर नहीं आती है. इसलिए इस बीमारी को तुरंत बतायें और देश, समाज दोनों को बचायें. आज इस कोरोना के कारण मक्का-मदीना, काशी- मथुरा सब बंद है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मुस्लिम उलेमाओं से बात हुई और उनसे अपील करने के लिए कहा गया है. हम सब भारतीय लोगों के लिए करोना खतरा है.

उन्होंने कहा कि गमछा या मास्क लगा कर रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की थी भागलपुर के लोगों से फीड बैक लेने के लिए. उन्होंने कहा कि बिहार के मध्यवर्गीय लोग बाहर हैं, वहीं बड़ी तादाद में बिहार के मजदूर बाहर हैं. ऐसे लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि भिवानी के सावरमल जी मदद कर रहे हैं. इनके अपने घर पर ही आश्रम चलता है, जहां से लोगों की मदद की जाती है. भागलपुर के लोग जो बाहर रह रहे हैं, उनकी मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में असामाजिक तत्व गलतफहमी पैदा न करें, इन लोगों पर ध्यान रखा जाये.

जरूरतमंदों की भागलपुर के लोग कर रहे हैं मदद, यह सबसे बड़ी सामाजिकता

शाहनवाज ने कहा कि इस संकट के घड़ी में जरूरतमंद लोगों की भागलपुर के लोग मदद कर रहे हैं, यह सबसे बड़ी समाजिकता है. भागलपुर के लोगों में सबसे ज्यादा समाजिकता है. उन्होंने कहा कि बाहर फंसे भागलपुर के लोगों की हम और हमारे लोग मदद कर रहे हैं. कई लोगों से बात हुई है, सबने कहा कि सब्जी मंडी में भीड़ हो रही है. इस बारे में जिलाधिकारी से बात करेंगे. इसे सैंडिस और जिला स्कूल में मार्किंग कर लगाया जाये.

उन्होंने कहा कि भिवंडी के सांसद और मेरे मित्र ने बाहर फंसे भागलपुर के 70 लोगों की मदद की. भागलपुर के जिलाध्यक्ष से बात हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता पांच लाेगों को खाना खिलाये. मेरी जो क्षमता होगी मदद पहुंचाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि यह सबसे कठिन घड़ी है. मेरे ट्विटर पर, सांसद, पूर्व सांसद तक अपनी बात को पहुंचायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें