पटना. पटना खूब स्मार्ट बन रहा है. पटना में फिल्म देखने का नया तरीका भी सामने आ गया है. बड़े शहरों की तरह अब पटना भी मल्टीप्लेक्स से आगे स्मार्ट थियेटर के युग में प्रवेश कर चुका है. बड़े शहरों की तरह पटना में भी फिल्म देखने के शौकीन लोग अब स्मार्ट थियेटर का मजा ले सकेंगे. शहर में स्मार्ट थियेटर खुल गये हैं, जहां पर बैठने के साथ साथ सोकर भी आप फिल्म देखने का मजा उठा सकते हैं. पटना के स्मार्ट थिएटर में आरामदायक कुर्सियों के साथ ही सोफा वाला चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
पटना के राजा बाजार फ्लाईओवर पिलर नंबर 29 के बगल में स्मार्ट थिएटर शुरू हो गया है. स्मार्ट थिएटर में टिकट की कीमत भी काफी कम रखी गयी है. यहां पर अगर आप आते हैं तो आपको 250 या 260 रुपये में टिकट खरीदना होगा. यह थिएटर उन लोगों को काफी भा रहा है, जिन्हें फिल्म देखना तो खूब पसंद है लेकिन 3 घंटे बैठना उनके लिए मुश्किल होता है. अब ऐसे लोग इस थिएटर में आकर सोफे पर लेटकर फिल्म का मजा ले सकते हैं. इस थियेटर में 50 लोगों के एक साथ बैठकर फिल्म देखने की सुविधा है.
थियेटर के प्रबंधकों का कहना है कि लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. जल्द ही सिनेप्लेक्स स्मार्ट थिएटर में कपल सोफे लगाए जाएंगे, जिससे कपल्स को एक साथ बैठ कर फिल्म देखने का आनंद मिलेगा. स्मार्ट थिएटर में फिल्म देखने आये लोगों का कहना है कि यहां पर लेटकर फिल्म देखना काफी आनंददायक है. उन्हें लग रहा है वह दिल्ली के किसी स्मार्ट थिएटर में हैं.
फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने बताया कि थियेटर में गद्देदार चेयर की व्यवस्था की गयी है. जिसमें बेहतर लेग रूम और बैक एक्सटेंशन के सुविधा दी गयी है. गद्देदार कुर्सी पर बैठकर फिल्म देखने का मजा ही कुछ और रही. उन्हें अपने घर जैसी फिलिंग आयी, क्योंकि अधिकतर लोग अपने घरों में सोफे पर लेटकर आराम से सिनेमा देखते हैं. हालांकि कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि चेयर डबल सीटर हो ताकि पत्नी के साथ बात करते हुए फिल्म देखा जा सके.