बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगी पवन सिंह की पत्नी, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी ज्योति सिंह, देखें वीडियो

Pawan Singh Wife: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों अपने इलाके में सक्रिय रूप से दौरा कर रही हैं.

By Anshuman Parashar | January 17, 2025 7:42 PM
an image

Pawan Singh Wife: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों अपने इलाके में सक्रिय रूप से दौरा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह के तीसरी शादी की अफवाहें तेजी से उड़ाई जा रही हैं, लेकिन इन अफवाहों के बीच ज्योति सिंह ने राजनीति में कदम रखने का बड़ा संकेत दिया है.

2025 के विधानसभा चुनाव में उतरने की इच्छा जताई

ज्योति सिंह ने हाल ही में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा, तो वह आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जरूर उतरेंगी. जब ज्योति से यह पूछा गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है, तो वह उस पर विचार करेंगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-17-at-6.29.47-PM.mp4

संभावित निर्वाचन क्षेत्र काराकाट या डेहरी

ज्योति सिंह ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में वह काराकाट या डेहरी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगी. इन दिनों ज्योति सिंह का इलाके में लगातार दौरा चल रहा है, और राजनीतिक गलियारों में उनकी चुनावी राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं. उनकी बढ़ती सक्रियता और चुनाव लड़ने की इच्छा से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाएंगी.

ये भी पढ़े: थानेदार का माफिया से सांठगांठ का खुलासा, मोतिहारी SP ने की ये कार्रवाई

नए सिरे से राजनीति में हलचल का संकेत

ज्योति सिंह का यह बयान यह दर्शाता है कि वह अब राजनीति में एक नए कदम के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं, और आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में उनका बड़ा योगदान देखने को मिल सकता है.

Exit mobile version