लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र स्थित नंदनामा गांव में एक चौकीदार पिता ने अपनी चौकीदारी निभाते हुए अपने दो नशेड़ी बेटों को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा दिया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों शराब के नशे में थे. इस कार्रवाई के बाद प्रखंड क्षेत्र में चौकीदार की कर्तव्यनिष्ठा की चर्चाएं होने लगी है. लोगों का कहना है कि सरकार की सख्ती व कानून सबके लिए बराबर है.
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाने में कार्यरत चौकीदार भासो पासवान के घर रविवार की रात उनके दोनों बेटों ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. शराब पीकर रोज रोज के इस हंगामे से तंग आकर भासो पासवान ने इस मामले को थाने तक ले जाने का फैसला किया. चौकीदार भासो पासवान की शिकायत पर थाने की एएसआई सुधीर सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से नंदनामा गांव में छापेमारी कर चौकीदार के दो शराबी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
एएसआई सुधीर सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शराब पीने के आरोप में रविवार की रात थाने में ही कार्यरत चौकीदार के दो पुत्रों को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई है. सोमवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार शराबी की रामविलास पासवान एवं पप्पू पासवान को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.