DMCH के OPD और इमरजेंसी में फिर घुसा पानी, बेहाल मरीजों के परिजन

शहर में सुबह भारी बारिश के कारण डीएमसीएच परिसर एक बार फिर झील में तब्दील हो गया है. ओपीडी, आपातकालीन विभाग सहित गायनी, शिशु, मेडिसिन विभाग के परिसर में जलजमाव से मरीज व परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2021 12:55 PM

दरभंगा. शहर में सुबह भारी बारिश के कारण डीएमसीएच परिसर एक बार फिर झील में तब्दील हो गया है. ओपीडी, आपातकालीन विभाग सहित गायनी, शिशु, मेडिसिन विभाग के परिसर में जलजमाव से मरीज व परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जलजमाव के बीच मरीज व परिजनों को पर्ची कटाना पड़ा. आपाताकालीन विभाग के डॉक्टर चैम्बर, शल्य कक्ष, दवा भंडार आदि में पानी प्रवेश कर गया.

इससे चिकित्सा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गयी. जलजमाव के बीच मरीजों का इलाज करने को चिकित्सक मजबूर रहे. उधर, विभिन्न विभागों में नये मरीज की भर्ती व पुराने को डिस्चार्ज करने में परेशानी रही.

मरीज व परिजनों को घुटना भर पानी से होकर गुजरना पड़ा. दवा व अन्य जरुरी कार्य के लिये बाहर जाने-आने वाले परिजनों को जलजमाव के कारण काफी परेशानी हुई. प्राचार्य व अधीक्षक कार्यालय में पानी लगने के कारण प्रशासनिक कार्य में समस्या हुई.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version