Bhagalpur junction: भागलपुर स्टेशन परिसर में तीन साल से बंद वाटर फाउंटेन को चालू करा दिया गया है. शनिवार को चालू होने के साथ स्टेशन की शोभा फिर से रात्रि में देखने लायक हो गयी है. रात्रि में इसकी शोभा अलग तरह की दिखने लगी है.
स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर के अनुसार स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मुख्य प्रवेश द्वार के सामने 10 साल पूर्व वाटर फाउंटेन बनाया गया था, लेकिन तकनीकी खामियां आने के कारण यह 3 साल से बंद पड़ा था. जिसे अब दूर कर लिया गया है.
इधर, अभी एक ही झरने को चालू किया गया है. उसके चारों तरफ छोटे-छोटे अन्य 100 से अधिक वॉल्व हैं, जो अभी बंद पड़े हुए हैं. उस वॉल्व को कोलकाता से मंगाया जा रहा है. दो-तीन दिन में उसे भी लगा दिया जाएगा. ताकि इसकी खूबसूरती में और निखार आ सके. वाटर फाउंटेन के समीप चेंजिंग लाइट भी लगाया जायेगा.
भागलपुर रेलवे जंक्शन का वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तरह डेवलपमेंट होगा ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उन्नत सुविधाएं मिल सके. इसके तहत स्टेशन का नया भवन बनेगा और खाली जगहों का उपयोग कर कई सुविधाएं विकसित की जायेगी. स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नये भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ले आउट तैयार कर लिया गया है. यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) करायेगा.
स्टेशन डेवलपमेंट के लिए 882.80 वर्ग मीटर एरिया प्रस्तावित किया गया है. निर्माण क्षेत्र 1324.2 वर्ग मीटर होगा. इसके इसके नॉर्थ में फ्लाइओवर, इस्ट में लोहिया पुल, वेस्ट में मिल्क वेंडर शेड एवं साउथ में मजार है. साइट पहुंच स्टेशन अप्रोच रोड के मध्य से होगा.