19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ व सुंदर बनेगा पटना, 51 जगहों पर लगेंगे फाउंटेन, प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी हो रहा काम

पटना शहर में 51 फाउंटेन का निर्माण होना है. इसमें वार्ड संख्या-38 के बुद्ध मूर्ति पार्क में पहला फाउंटेन लगाया गया है. साथ ही बुद्ध मूर्ति पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है. फाउंटेन के लगने व सौंदर्यीकरण से पार्क की सुंदरता बढ़ गयी है.

पटना. मेयर सीता साहू ने पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-38 के कदमकुआं स्थित बुद्ध मूर्ति पार्क में पहला फाउंटेन सहित उसके सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका सपना पटना को फाउंटेन सिटी बनाना है. पहले चरण में पटना शहर में 51 फाउंटेन का निर्माण होना है. इसमें वार्ड संख्या-38 के बुद्ध मूर्ति पार्क में पहला फाउंटेन लगाया गया है. साथ ही बुद्ध मूर्ति पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है. फाउंटेन के लगने व सौंदर्यीकरण से पार्क की सुंदरता बढ़ गयी है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर फाउंटेन लगाने का काम होगा. आने वाले दिनों में पटना स्वच्छ व सुंदर दिखेगा.

शहर में साफ- सफाई दिख रही : नितिन नवीन 

मौके पर मुख्य अतिथि बांकीपुर के विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेयर सीता साहू के नेतृत्व में पटना नगर निगम बेहतरीन काम कर रहा है. निगम के कार्यों से शहर में साफ- सफाई दिख रही है. समारोह की अध्यक्षता वार्ड संख्या 38 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डाॅ आशीष कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि बुद्ध मूर्ति का निर्माण 1922 में हुआ धा. यहां वर्षों बाद फिर से फाउंटेन का निर्माण कराया गया है. साथ ही पार्क के देख रेख के लिए दो कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. पार्क में फाउंटेन लगने व सौंदर्यीकरण लोगों के लिए खुशी की बात है.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए हो रहा काम 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि पटना नगर निगम शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, पार्षद रजनी सिन्हा, पूर्व पार्षद पूनम वर्मा, कमल प्रसाद बौद्ध, सैयद इरफान अहमद, सत्येन्द्र सिन्हा, सियाराम शरण सिंह, रेणु सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Also Read: पटना के पार्कों में होगी वाई-फाई की सुविधा, 22 जगहों पर लगेंगे फाउंटेन, 2342 करोड़ का बजट मंजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें