14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गंगा घाटों पर बढ़ा पानी, 52 तालाबों व 28 पार्कों में हो रही छठ पर अर्घ्य की वैकल्पिक व्यवस्था

गांधी घाट तक गंगा का जल स्तर लाल निशान के पार जा चुका है. जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार की शाम से जल स्तर कम होने की संभावना है. मंगलवार से कमी दिखने लगेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बार पटना के गंगा घाटों पर छठ का अर्घ्य देना काफी मुश्किल हो जायेगा.

पटना .गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गांधी घाट तक गंगा का जल स्तर लाल निशान के पार जा चुका है. जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार की शाम से जल स्तर कम होने की संभावना है. मंगलवार से कमी दिखने लगेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो इस बार पटना के गंगा घाटों पर छठ का अर्घ्य देना काफी मुश्किल हो जायेगा. जिला प्रशासन इसको देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गया है.

तालाबों की सफाई का काम शुरू

गंगा में जल स्तर अधिक होने से छठ व्रतियों के लिए शहर के 52 तालाबों में अर्घदेने की वैकल्पिक व्यवस्था हो रही है. इसके लिए तालाबों को दुरुस्त करने की तैयारी हो रही है. प्रमुख तालाबों को साफ करने के साथ-साथ आसपास जमा कचरा व गंदगी को हटाया जायेगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पड़नेवाले ऐसे तालाबों को, जहां व्रती अर्घदे सकते हैं,दुरुस्त किया जायेगा. तालाब के आसपास साफ-साफ करायी जायेगी. इसके लिए तालाबों की रंगाई-पुताई भी होगी. उन्होंने बताया कि प्रमुख तालाबों में गंगा जल भरा जायेगा, जिससे व्रती अर्घदे सकें. सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में पड़नेवाले तालाबों को साफ कराने का निर्देश दिया गया है.

इन तालाबों में की जा रही तैयारी

  1. नूतन राजधानी अंचल : गर्दनीबाग कच्ची तालाब, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, कौटिल्य नगर तालाब, गर्दनीबाग पंच शिव मंदिर तालाब, बेऊर में रामचंद्र बाबू का तालाब, कल्याणी कॉलोनी में तालाब, करोड़ी चक गांव का तालाब, बीएमपी पांच तालाब, शिव मंदिर तालाब बीएमपी, जगदेव पथ फुलवारी मेन रोड से सुधा फैक्टरी, महुआबाग तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब आदि.

  2. पाटलिपुत्र अंचल : श्रीकृष्णापुरी पार्क, पंचमुखी बोरिंग कैनाल रोड तालाब, केसरी नगर मंदिर, रोड संख्या 25 सी, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, रोड संख्या 12 कृष्णा नगर तालाब, इंद्रपुरी बैंक कॉलोनी मंदिर पार्क, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी मंदिर.

  3. बांकीपुर अंचल : बुद्ध मूर्तितालाब, कांग्रेस मैदान तालाब, पाटलिपुत्र पथ में तालाब, विवेकानंद झा पार्क तालाब.

  4. पटना सिटी अंचल : रानीपुर पैजावा तालाब, मंगल तालाब, खाजेकलां.

  5. कंकड़बाग अंचल :राजेंद्र कृषि फार्मतालाब, सिपारा बथानी तालाब, रामकृष्णा नगर तालाब, ज्योतिष पथ, सिंचाई व मत्स्य विभाग तालाब.

शहर के 28 पार्कों में भी होगा अर्घ्य  देने का इंतजाम

पटना शहर के 28 पार्कों में भी छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य देने की व्यवस्था की जायेगी. पटना पार्क प्रमंडल ने विभिन्न पार्कों की फाइनल सूची तैयार कर ली है. इस वर्ष छह नये पार्कों में अर्घ्य देने की व्यवस्था की जायेगी. पिछले वर्ष पार्क प्रमंडल के 22 पार्कों में अर्घ्य देने की व्यवस्था की गयी थी. पार्क प्रमंडल के रेंज 3 के 11 व रेंज 2 के कुल 16 पार्कों में छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य देने की व्यवस्था की जायेगी. कंकड़बाग इलाके में सबसे अधिक 16 पार्कों में अर्घ्य की व्यवस्था की गयी है. पार्कों में छठव्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम व लाइटिंग की व्यवस्था नगर निगम के सहयोग से किया जायेगा.

इन पार्कों में छठ व्रती दे सकेंगे अर्घ्य

पुनाईचक पार्क, शिवाजी पार्क, रेंटल फ्लैट पार्क 34, राम सुंदर दास पार्क, शहीद किशोर कुणाल पार्क, के-सेक्टर पार्क, जनता फ्लैट पार्क, जी-22 पार्क, डॉ कॉलोनी जी-9 पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, बी हाउसिंग पार्क, 100 एमआइजी पार्क, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जे-सेक्टर पार्क, ग्रीन पार्क, भवंर पोखर पार्क, राजेंद्र नगर 4/5 पार्क, श्री कृष्णानगर पार्क, सीआइडी कॉलोनी पार्क, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, पुलिस कॉलोनी सी-2 पार्क, पुलिस कॉलोनी सेक्टर डी पार्क, शिवपुरी पार्क, मैकडॉवेल गोलंबर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, पेंशनर भवन पार्क़ है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें