जिले की तीन नदियों में बढ़ा जलस्तर , चार दिनों तक आंधी व बारिश को लेकर किया गया अलर्ट
मोतिहारी : पड़ोसी देश नेपाल में बारिश व बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने व टर्फ लाइन के कारण मानसून फिर से सक्रिय हो गया है.
मोतिहारी : पड़ोसी देश नेपाल में बारिश व बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने व टर्फ लाइन के कारण मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. आंधी, वज्रपात व बारिश की संभावना को देखते हुए सभी एसडीओ को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अलर्ट कर दिया है. लोगों को भी बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
27 सितंबर तक बारिश की संभावना पूर्वी चंपारण के अलावा गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में व्यक्ति की गयी है. पश्चिम चंपारण में अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक बारिश हो सकती है. 8-10 किलो मीटर की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी. वैसे तो रविवार से ही रुक-रुक बारिश हो रही है, लेकिन सोमवार रात से तेज हवा के साथ बारिश से धान की फसल को क्षति भी हो रही है. हवा के कारण धान के पौधे गिर रहे हैं. कृषि जानकारों के अनुसार बारिश से रबी व सब्जी की खेती प्रभावित होगी. इधर नेपाल से निकलने वाली विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. लालबकेया नदी का जलस्तर मंगलवार की अपेक्षा 30सेंटीमीटर बढ़ा है. सिकरहना लालबेगिया का जलस्तर करीब 80 सेंटीमीटर बढ़ा है.
इधर आंधी के साथ तेज बारिश को ले बिजली विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग से जुड़े सभी ग्रिड व उपकेंद्र के कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता शेखर कुमार ने बताया कि किसी अधिकारी व कर्मी को इस दौरान छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. कनीय अभियंता के साथ तकनीकी सहायक सभी अलर्ट मोड में है. विद्युत अंचल मोतिहारी के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के विभागीय अधिकारी व कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. ताकि आंधी से तार टूटने या अन्य समस्या उत्पन्न होने पर बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल हो सके.
posted by ashish jha