आधा फीट और बढ़ा बागमती नदी का जलस्तर, सिमरा-नेहालपुर सड़क पर कटाव शुरू, इलाके में दहशत
शहर से गुजरनेवाली अधवारा समूह की बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर आधा फीट और बढ़ गया है. पानी बढ़ने का क्रम जारी रहने से नित्य नये क्षेत्र में पानी फैल रहा है.
दरभंगा. शहर से गुजरनेवाली अधवारा समूह की बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर आधा फीट और बढ़ गया है. पानी बढ़ने का क्रम जारी रहने से नित्य नये क्षेत्र में पानी फैल रहा है. स्लुइस गेट के मुहाने से उपर से नदी का पानी बह रहा है. लिहाजा स्लुइस गेट बंद करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
बागमती नदी के उफनाने से पानी सिमरा-नेहालपुर सड़क के पार कर बह रहा है. तेजी से हो रहे बहाव की वजह से सड़क का कटाव होना आरंभ हो गया है. ह्यूम पाइप से तेजी से पानी गिर रहा है. उधर, नागेश्वर टोला मोहल्ला की सड़क पर पानी फैल गया है. रत्नोपट्टी मोहल्ला की मुख्य सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा है.
नाव घाट से सटे सड़क किनारे तक नदी का पानी पहुंच गया है. बस्ती-मनिहारी रोड पर कई जगह दोनों दिशाओं से पानी चढ़ने लगा है. एक स्थान के पहले से ही पानी में विलीन रहने से आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं घरों से निकलेवाला पानी नाला भर जाने के कारण सड़क पर बह रहा है. इससे मोहल्लावासियों को अलग से समस्या झेलनी पड़ रही है.
पानी जमा रहने की वजह से इससे दुर्गंध उठ रहा है. सांस लेना मुश्किल हो रहा है. मजबूरन लोग इस गंदे पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं. इधर, सोमवार की सुबह से हुई जोरदार बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. वार्ड छह, सात आठ, नौ, 23 व 22 में जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध रहने से पहले से जमा पानी के साथ वर्षा का पानी मिल गया है. इससे जलजमाव की समस्या और विकराल हो गयी है. पूर्वी भाग के वार्डों में जलजमाव हो गया है.
सबसे अधिक समस्या निचले इलाके के मोहल्ले में लगे जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को कठिनाई हो रही है. सुबह करीब 7.30 बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक हुई वर्षा से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. लक्ष्मीसागर मोहल्ले के कुछ सड़क, परमेश्वर चौक-बापू चौक मार्ग, सुंदरपुर, बीरा, दरभंगा टावर, नगर निगम कार्यालय, नगर भवन रोड, जेठियाही, भगवानदास मोहल्ला, रामजानकी रुट, उर्दू मोहल्ले, फैजुल्ला खां, बलभद्रपुर, बंगाली टोला आदि दर्जनों मोहल्ले प्रभावित हैं.
Posted by Ashish Jha