Loading election data...

सोन नदी का जलस्तर बढ़ा, बालू खनन में लगे 30 से अधिक ट्रक नदी में फंसे

पड़ोसी देश नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार की नदियों को जलस्तर बढ़ गया है और करीब करीब सभी नदियां उफान पर आ गयी है. रोहतास स्थित सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में बालू लदी गयी गाड़ियां फंस गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 4:03 PM
an image

सासाराम. बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. राज्य के सभी जिलों में पिछले दो-दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. उधर, पड़ोसी देश नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार की नदियों को जलस्तर बढ़ गया है और करीब करीब सभी नदियां उफान पर आ गयी है. रोहतास स्थित सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में बालू लदी गयी गाड़ियां फंस गये हैं.

बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया

बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. रोहतास में भारी बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण बालू खनन में लगी कई गाड़ियां नदी के पानी में फंस गयी है. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार बालू घाट बालू लदे 30 ट्रकों के साथ साथ दो पोकलेन मशीन और एक कार सोन नदी में फंस गये हैं. एक साथ कई गाड़ियों के नदी में फंसने के बाद वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है.

फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश जारी 

नदी में कई ट्रकों के फंसने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर उन्हें निकालने के लिए कोई पहल नहीं हो सकी है. फिलहाल न तो पुलिस और ना ही प्रशासन की टीम ने ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. वाहन मालिकों और उनके ड्राइवरों ने आशंका जतायी है कि समय रहते सोन नदी से वाहनों को नहीं निकाला गया तो नदी का जलस्तर और बढ़ने के बाद उन्हें नदी से निकालना मुश्किल हो जाएगा. ट्रक मालिकों द्वारा अपने स्तर से जेसीबी की मदद से नदी में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version