11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली पालन वाले तालाब का पानी फसल के लिए है वरदान, करें यह उपाय लागत कम और मुनाफा दोगुना होगा

Bihar news: मछली पालन वाले तालाब का पानी फसलों के लिए फायदेमंद है. बिहार मत्स्य विभाग इसको लेकर किसानों को जागरूक कर रही है. बता दें कि मछली वाले तालाब के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है. जो फसलों के लिए वरदान से कम नहीं है.

मुजफ्फरपुर: मछली पालन वाले तालाब का पानी फसलों के लिए फायदेमंद है. यदि पानी की उपलब्धता हो, तो पानी बदलना भी जरूरी है. ऐसे में मत्स्य विभाग की ओर से मत्स्य पालक व किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें बताया गया है कि तालाब का पानी खेतों में डालने पर यूरिया की बचत होती है. इससे खेत में अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है. जो फसलों के लिए फायदेमंद है.

मछलियों की बीट से पानी में बढ़ता है अमोनिया का स्तर

मत्स्य विभाग के अनुसार मछलियों की बीट की वजह से पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है. फिलहाल सूबे के कई जिलों में यूरिया की किल्लत से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मत्स्य विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

किसानों को किया जा रहा जागरूक 

बताया गया है कि इस तरह से एक साथ कई फायदे होते हैं. जल संरक्षण को बढ़ावा मिलने के साथ किसानों की सिंचाई की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है. साथ ही मछली पालन को भी बढ़ावा मिलता है. हाल में मछली पालकों को इस बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया है. भ्रमण कार्यक्रम के तहत मछली पालन के जरिये खेती को कैसे फायदा हो और किसानों को अच्छी आमदनी हो, इस बारे में बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें