भागलपुर (कहलगांव): गंगा का पानी अब झारखंड के महगामा इलाके के किसानों को पटवन के लिए उपलब्ध होने का सपना सच साबित होने जा रहा है. गंगा पंप नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अभी काम बचा हुआ है. साथ ही संरचना का कुछ डिजाइन महगामा डिवीजन के कार्यपालक अभियंता के पास उपलब्ध नही है, उसे कहलगांव डिवीजन द्वारा दिया जायेगा.
नहर का काम पूरा हो गया है, कुछ जगहों पर संरचना का कार्य अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के महगामा इलाके के किसानों को पटवन के लिए पानी की जरूरत है. खरीफ फसल के बुआई के समय अगस्त , 2023 तक इस इलाके के किसानों को गंगा का पानी उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा.
जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार को बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह, महगामा सिंचाई डिवीजन के कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम व जदयू के शुभानद मुकेश के साथ महगामा क्षेत्र का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सिलहन खजुरिया तक 143.5 आरडी इलाके में स्थित केनाल व नहर की संरचना पुल-पुलिया व सीढ़ी की संरचना आदि का भी जायजा लिया गया.