Loading election data...

दरभंगा के दिग्घी तालाब में शुरू हुआ वाटर स्पोटर्स, बोटिंग के साथ इन खेलों का भी मजा ले सकेंगे पर्यटक

दरभंगा के दिग्घी तालाब में बुधवार से वाटर स्पोटर्स की शुरुआत की गई है. यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के मानचित्र पर दरभंगा को विशेष पहचान मिलेगी. धीरे-धीरे शहर के अन्य तालाबों में भी यह सुविधा देखने को मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 10:57 PM
an image

तालाबों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा में कई बड़े-बड़े तालाब हैं. इसमें हराही, गंगासागर, दिग्घी आदि प्रमुख हैं. दिग्घी तालाब में बुधवार से वाटर स्पोटर्स की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही पर्यटक यहां नौका विहार, पैरासेलिंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे. किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना से निपटने के लिए यहां रेस्क्यू टीम की तैनात रहेगी. बुधवार को दिग्घी तालाब में नौका विहार के शुभारंभ के मौके पर डीएम राकेश रौशन ने कहा कि यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के मानचित्र पर दरभंगा को एक विशेष पहचान मिलेगी.

तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम कर रहा काम

डीएम ने कहा कि पानी में जब एक्टिविटी होती है, तो उसमें ऑक्सीजन मिलता है. ऑक्सीजन जलीय जीव के लिए काफी लाभकारी होता है. इससे जल की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है. डीएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने हराही, दिग्घी तथा गंगासागर तालाबों के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता सूची में रखा है. कार्य के लिए स्वीकृति मिली है. इस पर नगर निगम काम कर रहा है.

168 करोड़ से होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण- विधायक

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए उनके प्रयास से 168 करोड़ रुपये का डीपीआर बैंगलुरू की एजेंसी ने बनायी थी. इसके लिये ढाई-ढाई करोड रुपये दिये गये हैं. कहा कि इस राशि से घाट या पाथ-वे बनेगा.

सुरक्षा व शुल्क पर रखा जाये विशेष ख्याल- मेयर

मेयर अंजुम आरा ने कहा कि परिवार के साथ मनोरंजन का नौका विहार बेहतर माध्यम है. मेयर ने संचालक से सुरक्षा व शुल्क पर विशेष ख्याल रखने को कहा. डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने कहा कि बाहर जाने पर इस तरह की व्यवस्था देखने को मिलती है. अब यहां भी वोटिंग के लिए बाहर से लोग आ सकेंगे. धीरे-धीरे अन्य तालाबों में भी यह सुविधा देखने को मिलेगी.

इन लोगों ने लिया नौका विहार का आनंद

इससे पूर्व विधायक संजय सरावगी, मेयर अंजुम आरा आदि ने फीता काटकर नौका विहार का शुभारंभ किया. डीएम, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने नौका विहार का भी आनंद लिया.

Also Read: पटना से आनंद विहार के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, पटना-सिकंदराबाद समेत 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि
ये रहे मौजूद

मौके पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, उपनगर आयुक्त सुधांशु कुमार, नगर प्रबंधक अजहर हुसैन, एइ सउद आलम, जेइ जितेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी सह जोन प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, सहायक जोन प्रभारी राकेश कुमार आदि के अलावा पूर्व महापौर सह वार्ड 16 के पार्षद गौड़ी पासवान, नवीन सिन्हा, शंकर प्रसाद जायसवाल, शत्रुघ्न प्रसाद, फिरदौस जहां, विश्वपति मिश्र के अलावा शिवशंकर सिन्हा, रवि कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, सुंदरम कुमार, राजन झा आदि मौजूद थे.

Exit mobile version