भागलपुर में इस माह के अंत तक इन इलाकों में शुरू हो जाएगा जलापूर्ति, जलमीनारों को किया जा रहा दुरुस्त
Bihar news (Bhagalpur): भागलपुर में जलापूर्ति की स्थिति व स्मार्ट सिटी योजना से शहर में बनायी जा रही बाइपास वाली सड़क में पाइप बिछाने की स्थिति को लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिये. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..
Bhagalpur: शहर में जलापूर्ति की स्थिति व स्मार्ट सिटी योजना से शहर में बनायी जा रही बाइपास वाली सड़क में पाइप बिछाने की क्या स्थिति है, इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त डाॅ. योगेश कुमार सागर ने स्मार्ट सिटी व बुडको के सहायक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
‘पाइप बिछाने का काम इस माह तक करें पूरा’
नगर आयुक्त ने बुडको के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि बाइपास सड़क जिस रास्ते में बन रही है, उस रास्ते में पाइप बिछाने का काम इस माह तक पूरा करें. जहां पाइप लाइन का काम हो गया है व पाइप उसी तरह रखा हुआ है और इसके कारण स्मार्ट सिटी का काम बाधित है, तो उस जगह से पाइप को हटाएं.
केसीपीएल-01 तहत काटे गये सड़क को किया गया रिस्टोर
समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त को जानकारी दी गयी कि केसीपीएल पैकेज-01 द्वारा तीन जलमीनारों से 11 वार्डों में जलापूर्ति की जा रही है. केसीपीएल पैकेज-01 के सभी काटे गये रोड को रिस्टोर कर दिया गया है. इसके सत्यापन के लिए सहायक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया.
इन इलाके में 10 प्रतिशत तक शेष बचा है कार्य
केसीपीएल पैकेज-02 के प्रतिनिधि ने बताया कि लाजपत पार्क, आनंदगढ़ व मोगलपुरा स्थित जलमीनार का कार्य 10 प्रतिशत ही शेष बचा है. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक तीनों जलमीनार का कार्य पूर्ण करते हुए जलापूर्ति शुरू की जाये. जल मीनार से पानी चालू होने पर 16 वार्डों की जनता को पानी मिल सकेगा.
जनवरी से चालू होगा जलापूर्ति
केसीपीएल पैकेज-03 के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि आमदपुर, बाजार समिति एवं सुर्खीकल का कार्य दिसंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण कर लिया जाये, ताकि तीनों जलमीनारों से पांच वार्डों में जलापूर्ति प्रारंभ हो. बाजार समिति की जलमीनार को जनवरी तक निश्चित रूप से चालू करते हुए जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया.