21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने बड़े ही दुख से कहा, संभव हो तो विदेश में ही रह जाओ, अपने बयान पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दी सफाई

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने विवादित बयान के संदर्भ में साफ किया है कि देश में जिस तरह नफरत का माहौल बनाया गया है, उसमें हमें इन नफरती लोगों से सर्टिफिकेट लेना पड़ रहा है. इन लोगों के पास वह सब कुछ है कि जब चाहे कह सकते हैं कि तुम पाकिस्तानी हो.

पटना. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने विवादित बयान के संदर्भ में साफ किया है कि देश में जिस तरह नफरत का माहौल बनाया गया है, उसमें हमें इन नफरती लोगों से सर्टिफिकेट लेना पड़ रहा है. इन लोगों के पास वह सब कुछ है कि जब चाहे कह सकते हैं कि तुम पाकिस्तानी हो. हम कब तक सफाई देंगे. सिद्दीकी कहा कि नफरती लोग हमें कभी भी पाकिस्तान जाने को कह सकते हैं.

माहौल कितना द्वेशपूर्ण हो चुका

लिहाजा मैंने हार्वड कॉलेज में पढ़ रहे अपने बेटे और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में पढ़ रही अपनी बेटी से कहा है कि अगर संभव है तो तुम लोग, वहीं रह जाओ. हालांकि मैंने जब यह बयान दिया , तब मैंने यह भी कहा कि ऐसा कहते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. क्योंकि जिस धरती पर हमने जन्म लिया ,पले -बढ़े , उससे नाता तोड़ना आसान नहीं होता है. आखिर हमें कोई पाकिस्तान कैसे भेज सकता है. यह हमारे जीवन-मरण का विषय होगा. इससे आप मेरे दर्द को समझ सकते हैं कि अब इस देश का माहौल कितना द्वेशपूर्ण हो चुका है.

15 दिन पहले दिया था बयान 

राजद नेता ने कहा कि मेरा यह बयान पंद्रह दिन पहले का है. एक उर्दू अखबार ने बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के स्वागत में वह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें हाइकोर्ट के जज, आइएएस ,आइपीएस और शहर के कई जाने माने शिक्षाविद थे. सिद्दीकी के इस बयान पर भड़की बीजेपी ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये

बीजेपी विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी खुलेआम देश विरोधी बातें कर रहे हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये. जिस देश ने सिद्दीकी जैसे नेताओं को इतना महत्व दिया, उन्हें मंत्री से लेकर कई और ओहदा दिया उसे ही वे कोस रहे हैं. ऐसे देश विरोधी बयानों की घोर निंदा की जानी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें