23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में जीतेंगे 220 सीट, अब महागठबंधन में नहीं जाना… JDU की बैठक में CM नीतीश का ऐलान

Bihar Politics : JDU प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमने काम करके दिखाया है, विकास के सारे कार्य हमने किये और वो झूठा श्रेय लेने के चक्कर में रहते हैं.

बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  में सीएम नीतीश ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का टारगेट सेट कर दिया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 220 सीटों का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वह मेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ ही रहेंगे। दो बार जरूर महागठबंधन में गए, लेकिन अब भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा. वहीं, उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वो जनता के बीच में जाकर लोगों को सरकार का काम गिनाइए. जिससे उन्हें पता चले कि सरकार उनके विकास के लिए कितनी प्रतिबद्ध है. 

काम हम करते हैं श्रेय वो लेना चाहते हैं- सीएम

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमने काम करके दिखाया है, विकास के सारे कार्य हमने किये और वो झूठा श्रेय लेने के चक्कर में रहते हैं. वो लोग सिर्फ बयानबाजी कर सकते हैं. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है, उनके पास सिर्फ झूठ बोलना काम रह गया है. हमने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन हम इससे ज्यादा नौकरी दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले इस लक्ष्य से कहीं अधिक नौकरी दे चुके होंगे. यही नहीं जितना रोजगार देने का वायदा किया था, उससे अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : Bihar : जानिए बिहार के किस जिले में रहते हैं सबसे कम हिंदू

विशेष सहायता के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद

बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बिहार को विशेष सहायता देने के लिए पीएम मोदी का अभार जताते हुए कहा कि राज्य के विकास योजनाओं के लिए केन्द्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है. यही नहीं केन्द्रीय बजट में भी बिहार के प्रति विशेष ध्यान रखा गया है. 

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

वहीं, जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में पास हुआ, जिसमें सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ लेवल पर संगठन की मजबूती पर जोर, संठन और सहयोगी दलों से समन्वय पर जोर देने, समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. 

इसे भी पढ़ें : दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें