16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: लखीसराय में बोरे में बंद करके झाड़ी में छुपाया गया था हथियार और कारतूस, पुलिस ने बरामद किए

बिहार के लखीसराय में एक बोरे में बंद करके हथियार और कारतूस को झाड़ी में छुपा दिया गया था. पुलिस ने जब्त किया है.

बिहार के लखीसराय में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किए हैं. बोरे में बंद करके हथियार को एक झाड़ी में छुपाकर रख दिया गया है. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को नंदपुर गांव से हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने नंदपुर से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्टल एवं 11 जिंदा कारतूस को जब्त किया है. इन हथियार को एक बोरे में बंद कर झाड़ी में छुपा कर रखा गया था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरामद किया

इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने इन हथियारों को जब्त किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 182/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें नंदपुर गांव के रामशरण सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हथियार अमरजीत कुमार के बथान के पास झाड़ी से बरामद हुआ. जिसे प्लास्टिक बोरे में बंद कर रखा गया था.

ALSO READ: अमित शाह और बिहार से मंत्री बने सतीश दुबे से जुड़ा पुराना वाक्या जानिए, साल भर पहले हुई रैली में क्या हुआ था..

नामजद आरोपित फरार

पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है. बता दें कि आपसी वर्चस्व को लेकर नंदपुर गांव में अक्सर गोलीबारी होती रही है, लेकिन हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आयी है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने नंदपुर गांव से हथियार एवं कारतूस बरामद किया है. मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. आरोपी फरार है.

बोरे में हथियार छुपाकर रखने के पीछे की वजह

बता दें कि लखीसराय में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ भी लगातार किए जा रहे है. नक्सलियों की भी गिरफ्तारी होती रही है. झाड़ी में छिपाकर हथियार रखने का क्या उद्देश्य रहा होगा. पुलिस इसकी भी जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें