16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया में 400 जिंदा कारतूसों के साथ तीन तस्कर धराए, पटना STF की बड़ी कार्रवाई

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया में पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर तीन हथियार तस्करों को दबोचा गया. जिनके पास से 400 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया.

Bihar Crime News: भागलपुर में पटना एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों कहलगांव में मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे के बाद अब नवगछिया में तीन हथियार तस्करों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान 400 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों के पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल के अलावे नगद भी जब्त किये हैं.

नवगछिया में बुधवार को पटना एसटीएफ की कार्रवाई

नवगछिया में बुधवार को पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया. इनकी पहचान हथियार तस्कर के रूप में भी बताई जा रही है. एसटीएफ ने भवानीपुर ओ पी क्षेत्र से तीन अपराधियों को पकड़ा. जो बाइक से जा रहे थे. जब एसटीएफ ने इनकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए.

ये तीन अपराधी दबोचे गये..

एसटीएफ ने जिन तीन अपराधियों को पकड़ा है उनमें समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना अंतर्गत साख मोहन गांव के स्व सुबोध सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ सत्यम कुमार, बेगुसराय के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत फुल मलिक गांव के सतीश प्रसाद सिंह के बेटे गोलू कुमार सिंह उर्फ अभिज्ञान और बेगुसराय के ही नावकोठी थाना अंतर्गत महेश वाडा गांव के विद्यासागर सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू शामिल हैं.

Also Read: बिहार के रेल यात्री रहें सतर्क: शराब सप्लायर के कारण कहीं मुसीबत में ना फंस जाएं, ये हकीकत करेगी हैरान…

400 जिन्दा कारतूस व अन्य सामग्री बरामद

तलाशी के दौरान एसटीएफ ने नीतीश कुमार द्वारा लिए गए बैग से 1. 7.65MM जिन्दा कारतूस 400 (चार सौ राउंड ), दो मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और नगद 35000,रुपया बरामद किया. एसटीएफ (SOG 1) पटना ने ये कार्रवाई की.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें