Bihar: जब भूसे और बक्से से निकले ढेर सारे मुंगेरिया पिस्टल, बड़ी डील की तैयारी में था तस्कर कनकटवा

मुंगेर में अवैध हथियारों के साथ तस्कर को पकड़ा गया. पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर में बक्से और भूसे के ढेर से पिस्टल बरामद किए गए. पुलिस को सूचना थी कि बड़े पैमाने पर हथियार की खरीद-बिक्री होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 3:07 PM

Bihar Crime News: मुंगेर में अवैध तरीके से तैयार किए गए हथियारों के साथ फिर एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर मो. सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा को गिरफ्तार किया. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन एवं कारतूस बरामद किया गया. जबकि दो हथियार तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब छापेमारी की तो घर के भुसकार और बक्से से पिस्टल निकले.

बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-फरोख्त की थी तैयारी

एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मिर्जापुर बरदह गांव में बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-फरोख्त होने वाली है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा के नेतृत्व में थाने की पुलिस डीआइयू की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर मो. सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा को चार पिस्टल, तीन मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया. दो पिस्टल उसके घर के भुसकार से मिला, जबकि एक पिस्टल घर के बक्से एवं एक पिस्टल उसके पास से मिला. दो कारतूस भी उसके घर से मिला.

दो हथियार कारोबारी भागने में सफल

इस छापेमारी के दौरान दो हथियार कारोबारी मिर्जापुर बरदह गांव निवासी छोटू एवं महताब आलम भागने में सफल रहा. पुलिस के पुछताछ में उसने स्वीकार किया कि हथियार मामले में उसके खिलाफ तीन मामले मुफस्सिल थाना में दर्ज है. जबकि गया जिला में वह कार्बाइन के साथ गिरफ्तार हुआ था. पुलिस पता लगा रही है हथियारों की डिलिवरी किसे देने वाला था. जबकि फरार दोनों हथियार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: Bihar: ‘संगठन के लोग जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे..’ जेल में नाबालिग नक्सली ने गर्भपात कराने की मांगी इजाजत
30 से 40 हजार में बेचा जाता है पिस्टल

पूछताछ के दौरान मो. सज्जाद ने पुलिस को बताया कि नाइन एमएम पिस्टल की मुंगेर में बिक्री 30 से 40 हजार में होती है. जबकि दूसरे जिला व राज्य में इसे 50 से 60 हजार में बेचता है. 7.65 एमएम का पिस्टल 20 से 25 हजार में मुंगेर एवं दूसरे जिला व राज्य में उसे 30 से 40 हजार में बेचता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version