नवादा में JDU नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ
नवादा में पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मंजूर आलम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंजूर आलम के घर से चार जिंदा बम, सात कट्टा, एक पिस्टल, एक राइफल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. हालांकि पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है.
नवादा. नवादा में पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मंजूर आलम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंजूर आलम के घर से चार जिंदा बम, सात कट्टा, एक पिस्टल, एक राइफल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. हालांकि पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है.
पूछताछ के बाद दी जायेगी जानकारी
इस मामले में सोमवार को नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तारी हुई. विशेष पूछताछ के बाद वरीय अधिकारी इसके बारे में जानकारी देंगे. पुलिस ने मंजूर आलम के अलावा उसके बेटे और भतीजे को पकड़ा है. नवादा एसपी की देखरेख में कार्रवाई की गई है. रविवार की रात नवादा जिले के नरहट प्रखंड के नरहट बाजार के रहने वाले मंजूर आलम के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ही भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद किये गये हैं. तीनों से विशेष पूछताछ की जा रही है.
जेडीयू नेता हथियार और बमों के जखीरे के साथ गिरफ्तार
ये छापेमारी नवादा जिले में हुई. जहां जेडीयू नेता और कुख्यात बदमाश मंजूर आलम के घर के भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. पुलिस ने हथियारों के साथ मंजूर आलम और उसके भतीजे को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने कई हथियार और बम के साथ तीन अपराधियों को धर दबोच लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिले के नरहट निवासी मंजूर आलम के घर में जब पुलिस ने छापा मारा, तो वहां बड़ी संख्या में जिंदा बम, हथियार और सैंकड़ो राउंड कारतूस मिले.
जदयू नेता के घर में मिले ये हथियार
मंजूर आलम का आपराधिक इतिहास है. नरहट थाने में आधा दर्जन के करीब मामला दर्ज है. इसके अलावा मंजूर आलम के बेटे और भतीजे के विरुद्ध पूर्व में भी नरहट थाने में पुलिस के रजिस्टर में इनका नाम है. मंजूर आलम को जेडीयू से नरहट प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष भी बनाया गया था. बेहतर काम करने का इनाम भी मंजूर आलम को मिला था और फिर उन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर बैठाया गया था. फिलहाल मंजूर आलम पार्टी के किसी पद पर नहीं है, लेकिन वह जनता दल यूनाइटेड का सक्रिय कार्यकर्ता है.