Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार की राजधानी पटना समेत 14 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो-अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आज हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. बुधवार को प्रदेश के बांका जिले में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
Weather in Bihar 12 August 2022: बिहार में आज वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया है कि बिहार में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. बिहार के 14 जिलों में मध्यम हल्की बारिश होगी. इन जिलें में रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय शामिल हैं. इन जिलों में 2.5 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक हो सकती है. इन जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग पटना की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार और बुधवार के बीच बिहार में बहुत ही कम बारिश हुई है. प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में हल्की वर्षा हुई है. अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें.