Bihar Weather: अगले तीन दिनों में बारिश की सक्रियता बढ़ेगी, भारी बरसात की संभावना, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में बारिश की सक्रियता बढ़ेगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 9:23 AM

मुजफ्फरपुर दुर्गा पूजा के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. लेकिन इसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. राजेंद्र कृषि व मौसम विज्ञान केंद्र पूसा से जारी बुलेटिन के अनुसार, फिलहाल हल्की बारिश के साथ 8 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. अधिकतम पारा 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा. मंगलवार से नक्षत्र में सबसे भारी माने जाने वाला हथिया नक्षत्र चढ़ रहा है.

अगले तीन दिनों में बारिश की सक्रियता बढ़ेगी

हथिया नक्षत्र का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस नक्षत्र के जल को फसलों के लिए अच्छा माना जाता है. हथिया में झमाझम बारिश के साथ गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में बारिश की सक्रियता बढ़ेगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 25.6 डिग्री दर्ज किया गया.

बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार के कई जिलों में बुधवार को मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी भी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

Next Article

Exit mobile version