Weather Alert : शीतलहर का कहर, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, देर से उड़े एक दर्जन विमान

सुबह पांच बजे से आठ बजे तक मात्र 100 मीटर तक विजिबिलिटी रहने से देखने में काफी परेशानी हुई. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 8:07 AM

पटना . उत्तर पश्चिमी हवा चलने के कारण शीतलहर होने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आनेवाले दो दिनों में शीत लहर की आशंका है. उत्तर पश्चिमी हवा चलने के कारण ठिठुरन पैदा होगी. सोमवार को दक्षिण पूर्व हवा के चलने से सुबह में कोहरा अधिक रहा.

सुबह पांच बजे से आठ बजे तक मात्र 100 मीटर तक विजिबिलिटी रहने से देखने में काफी परेशानी हुई. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहेगा.

इधर, घने कोहरे की वजह से विमानों की उड़ान पर असर पड़ रहा है. सोमवार को एक दर्जन विमान देर से उड़ान भरे.

स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 8720 ने अहमदाबाद , एसजी 8722 ने दिल्ली , एसजी 3723 ने अमृतसर, एसजी 3724 ने गुवाहाटी व एसजी 432 ने हैदराबाद के लिए देर से उड़ान भरी. इंडिगो की 6इ 5374 ने मुंबई, 6इ 2764 ने दिल्ली व 6इ 292 ने देर से उड़ान भरी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version