Bihar Weather: आज उत्तर बिहार में छाया रहेगा कोहरा, इन जिलों में दिखेगा ठंड का असर, जानें मौसम अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य भर में पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.
Bihar Weather: बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. आज राजधानी पटना समेत राज्य भर में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को बिहार का औसत अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा. इन हवाओं की गति चार से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल दिन और रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल व पूर्णिया में सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. इन जिलों में कुहासे का असर मौसम पर दिखेगा.