गया जिले के मोहनपुर स्थित मानिचक गांव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस दौरान मानिचक गांव में ठनका गिरने से रोशन यादव नामक अधेड़ की मौत हो गयी. वह बाइक से अपने पुत्र के साथ धान का बिचड़ा खेत में रोपानी के लिए ले जा रहे थे. हादसे में बेटा सकुशल बच गया. घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया. वहीं, फतेहपुर प्रखंड में वज्रपात से 47 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी और 10 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. जख्मी बच्ची का इलाज गननी पिपरा में कराया गया.
मृतक की पहचान दरियापुर निवासी ईश्वर मांझी के रूप में हुई है. वह गननी पिपरा बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. गांव से 300 मीटर पहले तेज बारिश में फंस गये. वहीं, दरियापुर निवासी भोला मांझी की पुत्री अनीता अपने गांव से गननी पिपरा बाजार दवा लाने जा रही थी. घटना में वह भी मौके पर बेहोश हो गयी. उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक है. घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना सीओ अशोक कुमार को ग्रामीणों के द्वारा दी गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना है.
Also Read: बिहार के सूखे खेत में आज पड़ सकती है फुहार, पटना समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना, जानें मौसम अपडेट
टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर एक विशाल पेड़ की डाली गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया. गया-टिकारी की ओर जाने वाली यात्री बस व बड़े वाहन मार्ग बदल कर टिकारी-हिच्छापुर के रास्ते आ-जा रहे हैं. छोटे वाहन इस मार्ग से होकर जा रहे हैं. कई गांवों की बिजली भी बाधित है. मिली जानकारी के मुताबिक हल्की बारिश के समय उक्त मार्ग पर एक विशाल वृक्ष की बड़ी डाली सड़क के इस तरफ से लेकर उस तरफ तक गिर पड़ी. इसके कारण बड़े वाहनों का आना-जाना रुक गया.