चक्रवात के असर से बिहार के इन जिलों में दिवाली पर हो सकती है बारिश, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Weather alert on Diwali: मौसम विभाग की मानें तो दिवाली और काली पूजा के दिन बिहार के विभिन्न इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान भी हल्की से लेकर तेज बारिश हुई थी. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
Weather alert on Diwali: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है और इसके अलग-अलग रंग देखे जा सकते हैं. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के विभिन्न इलाके में भी देखने को मिल रही है. बारिश के चलते कई जगहों ठंड की आहट होने लगी है. दूर्गा पूजा के बाद अब राज्य में हर ओर दिवाली की धूम है. दीपावली के बाद लोकआस्था का महापर्व छठ का आयोजन भी होना है. ऐसे में एक बार बारिश फिर से आपके त्योहारी मजे को खराब कर सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो दिवाली और कालीपूजा के दिन बिहार के विभिन्न इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान भी हल्की से लेकर तेज बारिश हुई थी. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामाना करना पड़ा था.
क्यों जताई जा रही है ये संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आगामी दिनों में भारत के पहाड़ी इलाके में बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में मजबूत हो सकता है. 2 अक्टूबर और 24 अक्टूबर तक डीप डिप्रेशन और चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 25 अक्टूबर तक यह पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से टकरा सकता है. जिसका प्रभाव बंगाल, झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाके में देखने को मिल सकता है. इस चक्रवाती तूफान के चलते दीपावली और काली पूजा के दौरान बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर आदि जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
चक्रवात के दौरान हवा की गति रहेगी अधिक
मौसम विभाग की ओर से चक्रवात को लेकर जारी चेतावनी के बाद बंगाल और ओडिसा सरकार ने राज्य कर्मियों को अर्लट पर रहने के आदेश दिए हैं. चक्रवाती तूफान को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिले के लोग संभावित परेशानियों को लेकर चिंतित है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है. बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर भाग में एक दो जगहों पर आंशिक बारिश हुई थी. पटना के कुछ इलाकों में भी बीते दिनों हल्की बारिश हुई थी. इस बारिश से इलाके के तापमान पर असर पड़ रहा है.
तापमान में आएगी गिरावट
पटना मौसम विभाग की मानें तो बीते दिनों हुई बारिश के चलते दक्षिण पूर्व बिहार और दक्षिण मध्य बिहार में 24 अक्टूबर से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आएगी. अभी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में 30 से 32 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान है. वहीं, पटना के शहरी इलाके की बात करें तो अगले तीन दिनों तक दिन के तापमान में विशेष गिरावट नहीं आएगी लेकिन रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है. प्रमुख शहरों में आसमान सामान्यत साफ रहेगा. लेकिन दिवाली की अगली सुबह को धुंध बढ़ने के आसार हैं.