भागलपुर: जम्मू कश्मीर व लद्दाख में पश्चिमी विक्षोभ व बर्फबारी का असर देश के मैदानी हिस्सों में दिखने लगेगा. शुक्रवार से दीपावली तक रात के तापमान में तीन डिग्री की कमी होने के आसार हैं. सुबह हल्की धुंध छाने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार में दीपावली पर ठंडक महसूस होने लगेगी. भागलपुर में गुरुवार का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
21 से 26 अक्तूबर तक भागलपुर में बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पछिया हवा चलेगी. हवा की औसत गति तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान धान तथा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं.
आइएमडी के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर इलाके में रात और दिन का पारा सामान्य या सामान्य से कुछ नीचे चल रहा है. इसमें कुछ और गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इसकी वजह पछिया हवा का प्रभाव है. प्रदेश में पछुआ और उत्तरी-पछुआ चल रही है. यह हवा पूरी तरह सूखी है. प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.
25 और 26 अक्तूबर को पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुछ इलाके में बारिश की संभावना है. इसके पीछे बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का केंद्र है. उसके असर से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात के आसार हैं. हालांकि इसका असर दो या तीन दिन ही रहने का अनुमान है.