बिहार में ठंडी पछुआ हवाओं से एक बार फिर बदलेगा मौसम, कोहरे की होगी दस्तक, जानें कब से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में एक बार फिर से ठंढ बढ़ने वाली है. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे, गया में सामान्य से दो डिग्री, भागलपुर में सामान्य से एक और पूर्णिया में सामान्य से तीन डिग्री नीचे तक तापमान दर्ज किया गया है.
Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर बदल गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवा का नया दौर शुरू हो गया है. इससे पूरे राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे नीचे आ गया है. पछुआ हवा के कारण दिन में ठिठुरन बनी रही. हालांकि, शनिवार से रात के पारे में गिरावट की संभावना है. आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह में राज्य के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य के कुछ इलाकों में घना कोहरा और शेष इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 11 दिसंबर से बिहार में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इससे बिहार में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेेश में औसत उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से नीचे है. फिलहाल राज्य में पछुआ प्रभावी है. इसकी वजह से ठंड का असर बना रहेगा. राज्य में बरसात की संभावना बिल्कुल नहीं है.
Also Read: Video: केके पाठक के औचक निरीक्षण से पटना के स्कूलों में मचा हड़कंप, दो हेडमास्टरों पर गिरी गाज
Also Read: Bihar weather news: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना, गया, नालंदा सहित इन 13 जिलों में बारिश के आसार