Bihar Weather : बिहारशरीफ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अचानक घना कोहरा देखा गया. सुबह-सुबह जब लोग सोकर उठे तो वे घर- आंगन में घने कोहरे को देखकर हैरान रह गए. अक्टूबर महीने के मध्य में ही कोहरे की शुरुआत सोमवार से ही हो गई है. कारण जो भी हो लेकिन लोगों को अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने की संभावना नजर आने लगी है. लोग बताते हैं कि कोहरे का मौसम अक्सर जनवरी के महीने में देखा जाता है. दीपावली तक ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगती है तथा छठ व्रत के समय तक लोगों को सुबह-सुबह एक हाफ स्वेटर पहनने की आवश्यकता महसूस होने लगती है. इस बार कोहरे की शुरुआत शुरू में ही हो जाने से लोगों को थोड़ी हैरानी हो रही है.
चौबीस घंटे पंख चलाने की जरूरत
हालांकि मौसम अभी तक ज्यादा परिवर्तित नजर नहीं आ रहा है. सुबह में ही जिले का तापमान भले ही कुछ कम रहता हो, लेकिन अधिकांश घरों में चौबीस घंटे पंख चलाने की जरूरत पड़ रही है. कई घरों तथा अधिकांश सरकारी कार्यालयों में तो अभी भी लोग एसी का भी इस्तेमाल कर ही रहे हैं. हालांकि सोमवार कि कोहरे ने मौसम के करवट लेने की सूचना अवश्य दे दी है, और अब इसके बाद जिले के तापमान में कमी आने की प्रबल संभावना हो गई है.
कोहरा होना फसलों के लिए उपयुक्त नहीं
इस संबंध में कई किसानों ने बताया कि अभी से ही कोहरा होना फसलों के लिए उपयुक्त नहीं है. हालांकि मौसम पर किसी का नियंत्रण तो है नहीं. ठंड के मौसम में अक्सर पुरवइया हवा बहने से बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा आकर धुंध पैदा करता है.