पटना. बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को बारिश की फुहार ने राहत दी है. शनिवार की देर रात अचानक मौसम बदलने से यह राहत मिली है. खासकर उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. राजधानी पटना में भी अहले सुबह से रुक रुक कर वर्षा हो रही है.
पटना का मौसम भी शनिवार देर रात के बाद अचानक तेजी से बदला है. रविवार की सुबह सुबह पटना में तेज हवाओं के साथ बादल छा गये. हल्की बूंदाबांदी हो रही है. घने बादलों के बीच ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अच्छी-खासी गिरावट देखी गयी. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है.
मौसम विभाग की माने तो यह बारिश मानसून के आगमन से पहले की है. राज्य में मानसून 12 जून तक प्रवेश कर सकता है. इसके बाद बारिश का सिलसिला तेज होगा. फिलहाल राज्य में मौसम बदलता रहेगा. सोमवार तक बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलते रहने की उम्मीद है.
राज्य में पुरवा और दक्षिण पुरवा हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य भर में नमी का संचार हो रहा है. पटना में डेढ़ डिग्री पारा गिरा, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ाई. पिछले 24 घंटे में इसके प्रभाव से राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. कटिहार और सीवान को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में एक से लगभग साढ़े तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है.
पिछले 24 घंटे में ठाकुरगंज में 18.8 मिमी, जहानाबाद में 15.8 मिमी, घोसी में 14.6 मिमी, हिसुआ में 10.2 मिमी, राजपुर और काको में 7.4 मिमी जबकि सासाराम में 6.4 मिमी बारिश हुई.