गया. पितृपक्ष के दौरान गया शहर का मौसम आम तौर पर सामान्य रहेगा. तेज मूसलधार बारिश की कोई संभावना नहीं है. शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा. 15 सितंबर तक उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दौरान वैसे तो बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगले दो हफ्तों में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार बन सकते हैं. रात का तापमान अगले एक हफ्ते तक स्थिर बना रहेगा, लेकिन 15 के बाद मौसम का मिजाज कुछ बदल सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, बिहार में 10 सितंबर 2022 को भी कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से मेघगर्जन के साथ बादल बरस तो रहे हैं, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. छिटपुट से मध्यम दर्जे की बारिश ही हो रही है.
नेपाल और सीमावर्ती इलाकों में हुई बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. प्रमुख नदियों के साथ छोटी-छोटी नदियों के जलस्तर में वृद्धि से हालात बिगड़ गये हैं. कुछ इलाकों में कटाव से स्थानीय लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बाढ़ का पानी न केवल खेतों में घुसा है, बल्कि निचले इलाकों में बसे गांवों में भी घुस गया है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
Also Read: Bhadrapada Purnima 2022 Live Updates: भाद्रपद पूर्णिमा आज, नोट कर लें विधि, सामग्री की पूरी लिस्ट, नियम
मौसम विभाग ने 11 सितंबर 2022 के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. 11 सितंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस सप्ताह बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना काफी कम है. 25 सितंबर तक बिहार में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश ही होती रहेगी. तेज बारिश के आसार बेहद कम हैं. हालांकि, सप्ताह के अंत में बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
पिछले कुछ दिनों से बिहार में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, लेकिन पूरे प्रदेश में तेज मूसलधार बारिश नहीं हुई है. गुरुवार को जहां गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं 15 के बाद बारिश की संभावना न के बराबर है. 15 के बाद मौसम का मिजाज कुछ बदल सकता है.