13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दिखा मौसम का असर, सात विमान लेट, तीन घंटे देर से पहुंची मगध एक्सप्रेस

दरभंगा हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2009 रही. प्रस्थान और आगमन की कुल उड़ानें 16 रहीं.

पटना. बिहार में मौसम का असर पर विमान और रेल यातायात पर दिखने लगा है. कोहरे के कारण विमान की आवाजाही प्रभवित हो रही है, वहीं ट्रेनें भी देर से चल रही है. गो एयर की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जी8132 और दिल्ली से आने वाली जी8231 गुरुवार को रद्द रही.

हालांकि यह प्लांड कैंसिलेसन था. गुरुवार को धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट से सात विमान देर से उड़े. इनकी देरी अधिकतम एक घंटा 28 मिनट तक रही. पटना से बेंगलुरू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी767 निर्धारित समय शाम 6.10 की बजाय शाम 7.38 में पटना से उड़ी.

एयर इंडिया कि दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एआइ410 निर्धारित समय दोपहर 11.30 से एक घंटा 25 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट से उड़ी. अन्य छह विमानों की देरी एक घंटे से कम की रही. दरभंगा एयरपोर्ट पर वैसे बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दो विमानों को परिचालय अधिक हुआ.

दरभंगा हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2009 रही. प्रस्थान और आगमन की कुल उड़ानें 16 रहीं. बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से 14 विमानों का परिचालन हुआ था.

मगध एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट पहुंची पटना

इधर, कोहरा के कारण गुरुवार को नयी दिल्ली से आनेवाली मगध एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट से पटना जंक्शन पहुंची. वहीं नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी 27 मिनट देर से आयी. आनंद विहार से आनेवाली विक्रमशीला समय पर आयी, लेकिन आनंद विहार डेढ़ घंटा लेट से पहुंची. श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना आने व दिल्ली पहुंचने में 12-12 मिनट लेट रही. सीमांचल एक्सप्रेस एक घंटा लेट से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें