पटना में रविवार को बारिश हुई. इससे गली-मुहल्लों की सड़कों पर पानी जमा होने से कीचड़ फैल गयी. दोपहर तक स्थिति सामान्य हो गयी. पटना में पाटलिपुत्र, राजीव नगर, बोरिंग रोड में सुबह में अधिक बारिश हुई. जबकि कुछ इलाके में बूंदाबांदी होकर रह गयी. जानकारी के अनुसार पटना में 1.2 मिमी बारिश हुई. बारिश से सुबह में ठंड अधिक रही. दिन भर बादल के छाये रहने से धूप नहीं निकली.
बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई. पिछले कुछ दिनों से चल रहे पछुआ हवा से राहत मिली. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक व अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बादल छाये रहने की संभावना है. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है.
पटना में घने धुंध और अहले सुबह तक हुई बारिश का असर रविवार को पटना एयरपोर्ट से फ्लाइटों के परिचालन पर दिखा. इसके कारण चार जोड़ी विमान रद्द रहे, जबकि तीन देर से उड़े. रद्द रहने वाली सभी फ्लाइटें गो एयर की थीं. इनमें तीन दिल्ली जाने वाली, जबकि एक मुंबई जाने वाली थी. जिन फ्लाइटों को अचानक रद्द किया गया, उनके यात्रियों को बहुत परेशानी हुई और इसको लेकर वे आक्रोशित दिखे.
Also Read: पटना एम्स में कोरोना से चार लोगों की मौत, अब संक्रमितों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक ठीक होने लगे मरीज
देर रहने वाले विमानों में दो स्पाइसजेट जबकि एक गो एयर का रहा. गो एयर की बेंगलुरु वाली फ्लाइट दो घंटे 11 मिनट देर से आयी गयी. यह निर्धारित समय दोपहर 2.10 की जगह शाम 4.21 मे लैंड हुई. इससे इस विमान से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को पटना में लंबा इंतजार करना पड़ा और इसके कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी.
फ्लाइट संख्या गंतव्य
-
जी8351 मुंबई
-
जी8131 दिल्ली
-
जी8143 दिल्ली
-
जी8231 दिल्ली
-
देर रहे विमान
-
फ्लाइट संख्या देरी
-
जी8274 दो घंटे 11 मिनट
-
एसजी3839 35 मिनट
-
एसजी3723 15 मिनट