Bihar Weather: पश्चिम चंपारण में सुबह 10 बजे तक छाया रहा कुहासा, अगले दो दिनों में और बढ़ सकती है ठंड
Bihar Weather: गया में पिछले 10 दिनों से गया में पड़ रही गुलाबी ठंड ने दो दिनों से असर बढ़ा दिया है. अब शाम से ही काफी सर्दी महसूस होने लगी है, जो सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक रहती है. वहीं पश्चिम चंपारण क्षेत्र में रविवार और सोमवार को दस बजे दिन तक घना कुहासा छाया रहा.
पश्चिम चंपारण क्षेत्र में रविवार और सोमवार को दस बजे दिन तक घना कुहासा छाया रहा. घने कोहरे से ठंड में इजाफा हो गया है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कुहासे के कारण वाहन धीमी गति में लाइट जलाकर चलने को विवश थे. ठंड भी बढ़ गयी है. जरूरतमंद लोग ही सुबह में घरों से निकले. हालांकि दस बजे के बाद धूप निकलने सेलोगों को राहत मिली. उधर, दिन में भी धूप में कोई तेवर नहीं देखा गया. मजदूर वर्ग के लोगों को मजबूरन कुहासे में ही काम पर निकलना पड़ा. स्थानीय मार्केट में दस बजे तक कुहासे का असर देखा गया.
दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी कम देखी गयी. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताया कि ठंड के मौसम में कोल्ड डायरिया, सर्दी, खांसी, निमोनिया आदि बीमारी होने की संभावना रहती है. वृद्ध लोगों में ब्लडप्रेशर के हाइ होने की संभावना रहती है. अस्पताल में सर्दी, बुखार, खांसी आदि ठंड जनित रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में ठंड से बचना चाहिए. जरूरी काम सेही घर सेनिकलना चाहिए. बाहर निकलने पर गर्म कपड़े से ढंके होने चाहिए. कहीं कोई परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा लेनी चाहिए.
अगले दो दिनों में और बढ़ सकती है ठंड
गया में पिछले 10 दिनों से गया में पड़ रही गुलाबी ठंड ने दो दिनों से असर बढ़ा दिया है. अब शाम से ही काफी सर्दी महसूस होने लगी है, जो सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक रहती है. धूप खिलने के बाद लोग थोड़ी राहत महसूस करते हैं. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री व अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. सुबह की आर्द्रता जहां 73 प्रतिशत रही वही शाम की आर्द्रता 67 प्रतिशत रही. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में सुधार की संभावना नहीं है.
Also Read: बिहार में इस साल 300 दिनों में ठनके ने ली 375 लोगों की जान,जानें थंडर स्टॉर्म की गतिविधियों से जुड़े तथ्य
ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा
ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. रात में शीत (कुहासा) छाने की भी संभावना जतायी गयी है. शनिवार से शाम ढलते ही लोग फुल स्वेटर या जैकेट में नजर आने लगे हैं. दुकानें भी पहले की अपेक्षा करीब घंटे भर पहले बंद हो जा रही हैं. इसकी वजह यह है कि बढ़े ठंड की वजह से ग्राहकों की आवाजाही रात में काफी कम हो गयी है. दिन में धूप खिलने के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि ठंड के इस मौसम में गयाजी में इस बार अधिक ठंड महसूस होगी.