Weather News Updates: देश के कई इलाकों में 16 दिसंबर के बाद से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather News Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के तेज होने के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादलों के हटते ही 16 दिसंबर के आसपास ठंड कहर बरपाने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 2:03 PM

Weather News Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के तेज होने के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादलों के हटते ही 16 दिसंबर के आसपास ठंड कहर बरपाने लगेगी. अरब सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ से पूर्व राजस्थान में इसका असर पड़ा था. चार-पांच दिनों बाद यह शांत हुआ. इसी क्रम में अब अरब सागर से उठा विक्षोभ गुजरात तक पहुंचकर देशभर का मौसम बदल रहा है.

पहले 12 दिसंबर से शीत लहर चलने का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने लगाया था‚ जो इस विक्षोभ की भेंट चढ़ गया और ठंड नहीं बढ़ पायी. अब अरब सागर के विक्षोभ के शांत होने के बाद ही ठंड़ बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के जेपी गुप्ता का कहना है कि विक्षोभ से उत्पन्न एस्ट्रो टर्फ बनने से बादल आये‚ जिससे तापमान गिरा है. यह क्रम आने वाले चार दिन बरकरार रहेगा जिससे ठंड बढ़ने की आशंका बनी हुई है.

राजधानी दिल्ली में पड़ेगा असर 

राजाधानी दिल्ली में फिर से घना कोहरा छा सकता है. 15 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में फिर से नया चक्रवात बनने की उम्मीद है, जिसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रोप वे से सीधे कर सकेंगे राम लला के दर्शन, योगी सरकार अयोध्या को सवांरने का बना रही 1200 करोड़ का मास्टर प्लान
उप्र के कई हिस्सों में बारिश

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गयी. कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मेरठ के मवाना और सहारनपुर के नकुर में अच्छी बारिश दर्ज की गयी. बयान के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version