पटना समेत आठ शहरों में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 22 किमी की रफ्तार से चल रही बफीर्ली हवा, जानें कब मिलेगी राहत

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार हिमालय की पहाड़ों से बर्फीली हवाओं को लेकर आ रही पछुआ हवाएं 22.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. जिसके कारण पटना समेत आठ शहरों में शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है.

By Radheshyam Kushwaha | January 8, 2023 12:29 PM
an image

पटना. बिहार में ठंड का कहर जारी है. ठंड का आलम ये है कि राजधानी पटना समेत राज्य के आठ शहरों में शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. पटना सहित 13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. ठंड को देखते हुए पटना के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. हिमालय की पहाड़ों से बर्फीली हवाओं को लेकर आ रही पछुआ हवाएं 22.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है.

राज्य के आठ शहरों में कड़ाके की ठंड

पटना, गया और मुजफ्फरपुर समेत राज्य के आठ शहरों में शनिवार और रविवार को शिमला से भी अधिक ठंड महसूस किया गया है. गया में शनिवार को सबसे अधिक ठंड महसूस किया गया है. शिमला शहर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था. जबकि गया शहर का तापमान 4.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि बिहार में ठंड की स्थिति कैसी है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार को यहां का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिख से नख तक ऊनी कपड़ों में छुपने के बाद भी हवाएं हड्डी को कंपा रही थी. हवाओं के कारण हाथ-पैरों के ब्लड जमने से सुन्न हो जा रहे हैं.

Also Read: बिहार में 15 जनवरी को मनायी जायेगी मकर संक्रांति, पटना में पतंगों की होगी कलाबाजी, जानें इस दिन का महत्व
अभी जारी रहेगा ठंड का सिलसिला

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक दिन व रात दोनों समय कड़ाके की ठंड का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. क्योंकि इसकी वायुमंडलीय परिस्थितियां अभी भी बनी हुई हैं. वायुमंडल के ऊपरी सतह पर जमा कोहरा धूप के लिए तब तक बाधा बनता रहेगा. आने वाले दोनों पश्चिम विक्षोभ उच्च तीव्रता के आंके जा रहे हैं. पहला विक्षोभ नौ और 10 को दस्तक देगा. दूसरा 12 से 13 जनवरी को आयेगा, जिससे 12 से 18 जनवरी के बीच इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गोपालगंज समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.

Exit mobile version