पटना. दुर्गापूजा के दौरान पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी उथल-पुथल का सीधा असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. चार और पांच अक्तूबर को पूरे प्रदेश में आंधी-पानी के साथ ठनके की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक बारिश की शुरुआत तीन अक्तूबर से ही प्रारंभ होने की संभावना है. तीन तारीख को प्रदेश के कुछ हिस्सों में और इसके बाद अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस तरह दुर्गोत्सव और दशहरे में भक्तों के उत्साह पर यह बारिश पानी फेर सकती है.
आइएमडी की चिंता विशेष रूप से ठनके को लेकर है. इसके लिए उसने सतर्क भी किया है. आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. यह शक्तिशाली होता जा रहा है. इसका असर सीधे तौर पर बिहार पर पड़ेगा. जिसके चलते सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. हालांकि चंपारण,गोपालगंज, जमुई, भागलपुर, बांका और मुंगेर क्षेत्र में भारी बारिश की भी संभावना है. फिलहाल शहर में तीन अक्तूबर से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि दो अक्तूबर को पूरे प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई है.
बिहार में मौसम तेजी से बदलते हुए नजर आएगा. मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रविवार को भभुआ में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, खगड़िया प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. जबकि बिहार की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली और छठ के बीच प्रदेश में हल्की ठंड शुरू हो जाएगी. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में बदाल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा के आसार है. वहीं प्रदेश के पांच जिलों के पूर्वी व पश्विमी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका जिले में चार अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है.