लाइव अपडेट
बिहार में एक बार फिर होगी जबरदस्त बारिश!
बिहार में बुधवार से उत्तरी बिहार को अत्यंत भारी बारिश से कुछ राहत मिल जायेगी. बुधवार की शाम से पूर्वी और दक्षिणी बिहार में बारिश के आसार बनेंगे. 24 घंटे बाद हिमालयी की तराई में पहुंची ट्रफ लाइन बिहार में वापस आ जायेगी. प्रदेश में अब तक सामान्य से 56 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है़. प्रदेश में 626 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की जा चुकी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पटना और भागलपुर से गुजर रही ट्रफ लाइन गोरखपुर से लेकर तराइ तक पहुंच गयी है. इसकी वापसी के बाद बिहार में एक बार फिर जबरदस्त बारिश होगी. दक्षिणी बिहार में बारिश अभी उत्तर की तुलना में कुछ कम है, उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले हफ्ते दक्षिण बिहार में अच्छी खासी बारिश हो़ मंगलवार को बिहार के करीब एक दर्जन स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.अच्छी बारिश की वजह से दिन और रात का तापमान सामान्य से कम चल रहा है.
बिहार में ठनका और तराई के जिलों में बाढ़ को लेकर भी हाइअलर्ट
बिहार में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून चरम पर है. सोमवार को पूरे प्रदेश में शानदार और कई जगहों पर भारी से अधिक प्रचंड बारिश दर्ज की गयी. मंगलवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बारिश के साथ साथ पूरे प्रदेश में जबरदस्त मेघ गर्जना के साथ ठनका गिरने की पूरी आशंका है. मौसम विभाग ने इसके लिए प्रदेश में हाइ अलर्ट घोषित कर रखा है. मंगलवार के लिए तराई के इलाके से आबादी को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की समझाइश भी दी गयी है. पटना में मध्यम से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.
इधर रविवार-सोमवार को पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन अब भागलपुर और पूर्वी बिहार की तरफ शिफ्ट हो गयी है. लिहाजा अभी भारी बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे. वहीं, सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गयी. हालांकि, प्रदेश के करीब दर्जन भर स्थानों पर अति वृष्टि हुई. जिसकी वजह से आसपास का इलाका परिवहन और संचार के हिसाब से अस्त व्यस्त हो गया. अतिवृष्टि मुख्य रूप से रामनगर में 290 मिलीमीटर, चनपटिया में 250 मिलीमीटर, झंझारपुर और सुरसंड में 220-220, कमतौल और शिवहर में 210-210, चकिया, पूसा, केसरिया और बेलसंड में 190-190 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.
बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट : आपदा प्रबंधन ने इन जिलों के डीएम को लिखा पत्र
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और बेगूसराय के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि 18 से 22 जुलाई के बीच आइएमडी की ओर से भारी बारिश और बाढ़ के अलर्ट के मद्देनजर जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए.
अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी
पटना : दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार उत्तर बिहार के तमाम इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि दक्षिण बिहार में भी कही हल्की तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है. राज्य में सबसे गर्म छपरा रहा, तो सबसे कम तापमान पटना का है. इधर, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के कुछ जिलों में भारी वर्षापात हुई है. विभाग के अधिकारी अलर्ट पर हैं। सभी नदियों के जलस्तर और तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है.
महानंदा के जलस्तर में बढ़ोतरी
पटना : मौसम विभाग के अनुसार महानंदा पूर्णिया में खतरे से ऊपर बह रही है. वहीं किशनगंज में नदी का जल स्तर खतरे से नीचे हैं. वैसे मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज में जलस्तर बढ़ रहा है.
बढ़ रहा है बूढ़ी गंडक का जलस्तर
पटना : मौसम विभाग के अनुसार बूढ़ी गंडक समस्तीपुर में खतरे से ऊपर बह रही है. वहीं खगड़िया में नदी का जल स्तर खतरे से नीचे हैं. वैसे मौसम विभाग के के अनुसार खगड़िया में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
मुजफ्फरपुर और नवादा जिले में अलर्ट
पटना : मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर और नवादा जिले में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले तीन घंटों में वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. लोगों को घरों से बेवजह बाहर नहीं आने की सजाह दी गयी है.
कटाव की हुई मरम्मत
गोपालगंज के सिकटिया के पास परसौनी गांव में बारिश से हुई कटाव की मरम्मत कर दी गयी है. इधर पिछले 24 घंटों के दौरान अधवारा, कमला और बागमती बेसिन में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हुई है. झंझारपुर, खजौली, मधुबनी, रुन्नीसैदपुर, शिवहर में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है.
Tweet
पटना के कई इलाकों में जल जमाव
बिहार : भारी बारिश के बाद पटना शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है. कदमकुना एरिया में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसा. एक दुकानदार ने बताया कि मेरी सीमेंट की दुकान है. दुकान के अंदर पानी घुसने से अंदर रखा सारा सीमेंट खराब हो गया.
Tweet
बढ़ रहा है बागमती का जलस्तर
पटना : मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार दो दिनों से जारी वर्षा के कारण बागमती का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बागमती का जलस्तर खबरे के निशान से ऊपर है. साथ ही जलस्तर में बढोतरी दर्ज की जा रही है
बागमती नदी उफान पर
खगड़िया : जिले में बागमती नदी उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार बागमती और कोसी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती खतरे के निशान से 2.12 मीटर ऊपर बह रही है. कोसी खतरे के निशान से 1.52 मीटर ऊपर बह रही है. वैसे गंगा का जलस्तर सोमवार को भी खतरे के निशान से नीचे हैं.
मुज़फ़्फ़रपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
मुज़फ़्फ़रपुर : देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण मुज़फ़्फ़रपुर शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. कई वार्डों में घर में जल जमाव हो चुका है.
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से छोड़ा गया पानी
बगहा : नेपाल के तराई इलाको में बारिश लगातार हो रही है. इसके कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
चांदन डैम से तीन इंच पानी हो रहा डिस्चार्ज
बांका: चांदन डैम से स्पिलवे में पानी डिस्चार्ज होने का सिलसिला अभी तक चल ही रहा है. 20 जून से आरंभ हुआ स्पिलवे में पानी गिरना जो अब तक घटता बढ़ता रहा है. कभी साढ़े तीन फीट हो गया तो कभी 2 इंच हो गया. रविवार को यह फिर घटते-घटते 3 इंच हो गया है.
पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन
पटना : पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो रही है़ इसकी वजह से प्रदेश में बारिश का दौर लंबा चल सकता है़ आइएमडी, पटना ने पूर्वानुमान जारी करते हुए खासतौर पर उत्तर-पूर्वी बिहार में वज्रपात या ठनका की प्रबल आशंका जतायी है़ आम लोगों खासतौर पर किसानों को चेताया है कि काले-कपास के रंग के बादलों को देखते हुए और बिजली कड़कने के दौरान किसी भी कीमत पर खुले में और खेत में न जाएं.
सरकारी स्कूल भी कटाव
भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा के तट पर स्थित इलाके तबाह हो रहे हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण हो रहे कटाव के कारण एक आंगनबाड़ी केंद्र देखते ही देखते भरभराकर गंगा में समा गया. इससे पहले एक सरकारी स्कूल भी कटाव का शिकार बना था और ढह कर गंगा में विलिन हो गया था.