6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 24 घंटे बाद बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक के लिए लेटेस्ट पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच तेज बारिश होने की संभावना बतायी गयी है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 जुलाई को सामान्‍य से कम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसूनी रेखा उत्तर की ओर आने के कारण मॉनसून सक्रिय हो सकता है. प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. आरएयू पूसा के मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण व तराई के अन्य जिलों में कुछ जगहों पर थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है.

मानसून की आहट के बीच मौसम रोज करवट बदल रहा

पिछले करीब 20 दिनों से मानसून की आहट के बीच मौसम रोज करवट बदल रहा है. तेज धूप व उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है. वातावरण में उमस दिन-रात बेचैन है. सुबह से ही सूरज के तेवर दिखने लगते हैं. झुलसा देने वाली धूप की स्थिति यह है कि लोग जरूरी काम से भी बाहर निकलने से पहले कई बार हिम्मत जुटाते हैं. मौसम की इस बेरुखी के कारण आम लोग के साथ किसान भी परेशान हैं.

राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक के लिए लेटेस्ट पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच तेज बारिश होने की संभावना बतायी गयी है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 जुलाई को सामान्‍य से कम बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन 20 जुलाई से 21 जुलाई तक राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे प्राकृतिक वर्षा पर आधारित खेती और फसलों को काफी लाभ होगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में धान के बिचड़ा में पड़ी गांठ, जिले में महज 15 फीसदी रोपनी, कृषि विभाग ने जारी की गाइड लाइन
हीट वेव पर अस्पतालों में  किया गया हाइ अलर्ट

गर्म हवा व झुलसाने वाली धूप को देखते हुए सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट किया है. उन्होंने हीट वेब (गर्म हवा व लू) को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी केंद्रों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं. सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को ओआरएस व जिंक के पैकेज देने को कहा गया है. सभी अस्पतालों में ठंडे हवादार जगह में हीट स्ट्रोक कक्ष सुरक्षित रखने, कूलर, एयरकंंडीशनर का उपयोग सुनिश्चित करने, बर्फ व ठंडा पानी देने, ओआरएस बूथ की व्यवस्था करने व हीट वेब के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें