Bihar Weather: बिहार में छाया रहेगा कोहरा, शाम ढ़लते बढ़ेगी कनकनी, 26 से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बताया है कि चार दिनों के बाद तेजी से रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस कारण बीते दिनों के मुकाबले तेज हवा के कारण ठिठुरन वाली ठंड पड़ेगी. अगले तीन दिनों तक सुबह में घना कोहरा छाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2022 11:40 AM

मुजफ्फरपुर. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर बिहार का मैदानी इलाका ठंड की जद में आ गया है. दिन का पारा सामान्य से 2.5 डिग्री कम होने से ठंड पड़ने लगी है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक कोहरे का असर दिखा. मौसम विभाग ने बताया है कि चार दिनों के बाद तेजी से रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस कारण बीते दिनों के मुकाबले तेज हवा के कारण ठिठुरन वाली ठंड पड़ेगी. अगले तीन दिनों तक सुबह में घना कोहरा छाएगा. दोपहर के बाद हल्की धूप निकलेगी. लेकिन शाम ढ़लते ही कनकनी महसूस होगी. सोमवार से मौसम साफ होगा, लेकिन रात में ठंड काफी बढ़ जाएगी. इससे बुजुर्ग व बच्चों को काफी परेशानी हो सकती है. दरअसल, इस बार मौसम में लगातार बदलाव दिख रहा है. दिसंबर महीने में पहली बार शुक्रवार की सुबह में मौसम पूरी तरह बदला हुआ था. सर्द हवा से सिहरन महसूस हुआ.

शाम होते चहल – पहल हुआ कम

शाम ढ़लते सड़कों को अन्य दिनों के अपेक्षा चहल – पहल कम दिखा. पछिया हवा से बचने के लिए लोग जुगत में लगे रहे. चौक – चौराहा पर लोग अलाव तापते नजर आए. वही गर्म कपड़े के दुकानदारों के लिए भी मौसम का बदला मिजाज फायदेमंद रहा. गर्म कपड़े खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ जमी हुई थी.

गेहूं की फसल के लिए कड़ाके की ठंड जरूरी

ओस से अवशोषित पानी से पौधों में नमी बनी रहती है. रबी की फसलों की बढ़ोतरी के लिए नमी होना जरूरी है. ज्यादा तापमान होने पर फसलों पर अच्छा असर नहीं पड़ता है और पत्तियां जल्दी मुरझाने लगती है. उन पर पीलापन आने लगता है, जिससे पैदावार प्रभावित होती है.गेहूं का टिलरिंग भी कम होता है.

Also Read: Bihar Weather: कुहासे की चादर मे लिपटा पटना, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
ठंड में ऐसे रखें सावधानी

  • – सुबह कमरे से बाहर बिना गर्म कपड़ों के नहीं निकलें

  • – पानी भरपूर पीएं

  • – खुले में गर्म पानी से स्नान नहीं करें

  • – हमेशा ताजा भोजन करें

  • – डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज दवा नहीं छोड़ें

  • – फ्रिज में रखी चीजों को खाने से परहेज करें

Next Article

Exit mobile version