18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले दस दिन झमाझम बारिश और ठनके के आसार

बिहार में सुस्त अथवा कमजोर पड़े मॉनसून की सक्रियता के पीछे की वजह कम दबाव का क्षेत्र बनना है. छत्तीसगढ़ के ऊपर बना यह कम दबाव का केंद्र बिहार की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ हवा का पैटर्न बदला है.

पटना. बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुस्त मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. प्रदेश में अगले 10 दिन तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से वातावरण में ठंडक आयेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. जिन लोगों ने धान की फसल बोयी है. उन्हें भी फायदा होगा. किसानों को अपने साधनों के माध्यम से सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे बड़ा फायदा आगामी रबी सीजन को होगा. रबी की फसल बेहतर होने की उम्मीदें और बढ़ जायेंगी.

मॉनसून की सक्रियता अच्छी खबर

आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि एक बार फिर बिहार में मॉनसून की सक्रियता अच्छी खबर है. मॉनसून की यह सक्रियता प्रदेश व्यापी होगी. सिन्हा के मुताबिक मध्य और दक्षिण मध्य बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसी तरह उत्तर-पश्चिम बिहार में भी बारिश भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

हवा का पैटर्न बदला है

बिहार में सुस्त अथवा कमजोर पड़े मॉनसून की सक्रियता के पीछे की वजह कम दबाव का क्षेत्र बनना है. छत्तीसगढ़ के ऊपर बना यह कम दबाव का केंद्र बिहार की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ हवा का पैटर्न बदला है. सतह के निकट तक पुरवैया शक्तिशाली तौर पर बह रही है. इसकी वजह से प्रदेश के वातावरण में नमी की पूर्ति हो रही है. इसके अलावा मॉनसून को सक्रिय करने वाली और भी मौसमी दशाएं बन रही हैं. इन सभी मौसमी परिस्थितियों की वजह से बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है.

Also Read: Pitru Paksh 2022: प्रेतशिला में पत्थरों के बीच से आती-जाती है आत्मा, सत्तू के पिंडदान करने की है मान्यता
ठनका को लेकर अलर्ट

हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने इस दौरान बारिश के साथ ही ठनका को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की है कि वह बारिश के दौरान घर से बाहर निकलते हुए सतर्क रहें. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अभी तक 553 मिलीमीटर से अधिक बारिश हाे चुकी है. यह सामान्य से 36 फीसदी कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें